CSIR UGC NET के लिए 25 से करें आवेदन

CSIR UGC NET 2019 का नोटिफिकेशन हुआ जारी

csir ugc net

सेंट्रल काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की लेक्चररशिप और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए होने वाली यूजीसी नेट के आवेदन 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए 18 मार्च तक एप्लाई कर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2019 का आयोजन 16 जून 2019 को होगा। इस एग्जाम के लिए एमएससी या इक्वेलेंट में कम से कम 55 परसेंट मार्क्स होने चाहिएं। एससी, एसटी के लिए यह क्राइटेरिया 50 परसेंट मार्क्स का है।

परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी को 1000 रुपये, ओबीसी को 500 रुपये और एससी, एसटी को 250 रुपये फीस देनी होगी। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में बैठने वाले जेआरएफ आवेदक की आयु 01 जनवरी 2019 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेक्चररशिप के लिए आयु की कोई सीमा नहीं है।

सीएसआईआर यूजीसी नेट का आयोजन देश के 27 शहरों में होगा। इस परीक्षा के लिए बंगलूरू, भावनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचिन, दिल्ली, गंुटूर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, जमशेदपुर, जोराहाट, कराईकुड़ी, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पिलानी, पुणे, रायपुर, रुड़की, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, उदयपुर और वाराणसी में सेंटर बनाए जाएंगे।

इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले युवाओं को जेआरएफ के तहत शुरुआती दो वर्षों तक प्रतिमाह 25 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा 20 हजार रुपये एनुअल ग्रांट भी मिलेगी।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा केमिकल साइंसेज, अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओसिएन और प्लेनेटरी साइंसेज, लाइफ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज में दी जा सकती है।

CSIR UGC NET 2019 नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

NET की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *