सेना, पैरा मिलिट्री जवानों के बच्चों को सीबीएसई ने दी बड़ी राहत

Pulwama CRPF Attack के बाद CBSE ने किए परीक्षा को लेकर कुछ बदलाव

para military

कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद सीबीएसई ने नियमों में बदलाव कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सीबीएसई ने सेना, अर्द्ध सैन्य बलों के बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं दीं हैं।

सीबीएसई के मुताबिक, जवानों के बच्चे अगर चाहें तो अपनी पसंद के हिसाब से परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं। वह चाहें तो अपनी पसंद के हिसाब से परीक्षा के लिए शहर भी बदल सकते हैं।

बोर्ड ने यह भी राहत दी है कि अगर किसी छात्र-छात्रा का प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं हो पाया है, वह विशेष तौर पर 15 अप्रैल तक अपने स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम दे सकते हैं।

अगर कोई स्टूडेंट चाहे कि वह किसी सब्जेक्ट में एग्जाम नहीं दे सकता है तो वह एग्जाम छोड़ सकता है। सीबीएसई की ओर से ऐसे छात्रों के लिए अलग से एग्जाम कराया जाएगा।

बोर्ड की यह सुविधा केवल सेना, पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवानों के बच्चों के लिए ही उपलब्ध होगी। सुविधा का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स को तत्काल अपने स्कूल से संपर्क करना होगा। स्कूल के माध्यम से 28 फरवरी तक उनकी रिक्वेस्ट रीजनल ऑफिस तक पहंुचानी होगी। इसके बाद सीबीएसई इस पर एक्शन लेगा। गौरतलब है कि सीबीएसई की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 02 मार्च 2019 से शुरू होने जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *