उत्तराखंड में कोरोना : दफ्तर तीन दिन और बंद, शराब की दुकानें दो बजे बाद नहीं खुलेंगी, आज सामने आए 5084 मामले

Corona Cases In Uttarakhand : CM Tirath Singh Rawat  ने कहा, राजस्व से ज्यादा प्रदेश की जनता की चिंता

corona uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार का दिन अब तक का सबसे काला दिन साबित हुआ। एक ओर जहां प्रदेश में 5084 नए कोरोना के मामले सामने आए तो दूसरी ओर रिकॉर्ड 81 लोगों की मौत भी हो गई। ऐसे हालात में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत(CM Tirath Singh Rawat) ने एक ओर जहां सर्वदलीय बैठक बुलाई है, वहीं कोरोना के वार से बचने के हर जतन किए जा रहे हैं।

 

सरकारी दफ्तर तीन दिन और बंद

सरकार ने फिर से शासकीय कार्यालयों के अवकाश तीन दिने के लिए बढ़ा दिये हैं। पहले सरकार ने 23, 24 और 25 अप्रैल को सरकारी कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन शनिवार को जो आदेश जारी हुआ उसके मुताबिक अब 26, 27 और 28 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना फोन बंद नहीं रखेगा। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कर्मचारी को कभी भी कार्यालय बुलाया जा सकता है।

 

शराब की दुकानें भी अब दो बजे बंद

उत्तराखंड में अब शराब की दुकानें भी दोपहर दो बजे बंद की जाएंगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें राजस्व से ज्यादा प्रदेश की जनता की चिंता है। इसलिए फिलहाल दो बजे बाकी बाजार के साथ ही शराब की दुकानें भी बंद कर दी जाएंगी।

 

5084 नए मामले, 81 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को प्रदेश में 5084 नए कोरोना के मामले सामने आए। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 33,330 हो गया। वहीं, आज 81 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 1466 मरीज कोरोना से लड़ने के बाद ठीक हो गए हैं। उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,47,433 पहुंच चुका है। जबकि प्रदेश में अबतक 2101 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 1736 केस मिले हैं, जबकि हरिद्वार में 958 पॉजिटिव मिले हैं।

Read Also-
देहरादून के वैज्ञानिकों ने हवा से बनाई ऑक्सीजन, देशभर में काबू होगी ऑक्सीजन की किल्लत
सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें
परीक्षाओं पर कोरोना का असर जानने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *