सावधान : उत्तराखंड के नामी संस्थानों में घुसा कोरोना वायरस

Corona Cases In Uttarakhand : इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मामले सामने आने के बाद मचा हड़कंप

corona uttarakhand

देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब उत्तराखंड के नामी शिक्षण संस्थानों में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। अचानक यहां कोरोना के केस आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। अभिभावकों की चिंताए बढ़ गई हैं।

आईआईटी रुड़की(IIT Roorkee) में 60 छात्रों को हुआ कोरोना

उत्तराखंड स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Roorkee) रूड़की के पांच हॉस्टल को सील कर दिया गया है और इन्हें कंटेनमेंट जोन(Containment Zone) घोषित किया गया है। ऐसा 60 छात्रों के कोरोना की चपेट में आने की वजह से किया गया है। इस बात की जानकारी आईआईटी के अधिकारियों ने दी। 60 में से 54 छात्रों में सोमवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं, 06 मंगलवार शाम को पॉजिटिव मिले। इसके बाद संस्थान ने अपने छात्रों को अगले आदेश तक घर से नहीं लौटने के लिए कहा है। आईआईटी रूड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि संस्थान में 60 छात्रों के पॉजिटिव होने के बाद हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरल, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन और विज्ञान कुंज नाम के पांच हॉस्टलों को सील करके इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। संस्थान में वर्तमान में लगभग 3000 छात्र हैं, जिनमें से लगभग 1200 इन पांच हॉस्टलों में रहते हैं।

 

द दून स्कूल में सात छात्र, पांच शिक्षकों को हुआ कोरोना

विश्व प्रसिद्ध देहरादून के द दून स्कूल(The Doon School) के 07 बच्चे और 05 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना का संक्रमण और ज्यादा न फैले, इसके लिए स्कूल प्रशासन कोरोना पॉजिटीव पाए गए बच्चों और शिक्षकों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रहा है, साथ ही उन्हें क्वैरंटाइन करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। नामी स्कूल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

 

आज सामने आए कोरोना के 1109 मामले, दून में 509

बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1109 नए मामले(Corona Cases In Uttarakhand) सामने आए। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,735 पहुंच गई है। जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1741 पहुंच गया है। बुधवार को देहरादून में 509, हरिद्वार में 308, नैनीताल में 113 और पौड़ी जिले में 57 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, टिहरी से 19, ऊधमसिंह नगर से 84, रुद्रप्रयाग से 10 केस सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 03, चंपावत में 05 नए संक्रमित मिले हैं। उधर, चमोली से 01 नया मामला सामने आया है।

सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट के लिए क्लिक करें
बोर्ड एग्जाम की जानकारी के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *