Corona के चलते इन परीक्षाओं पर पड़ा असर

Corona : ICSI ने CS Exam के आवेदन की डेट बढ़ाई, IBPS ने रिजल्ट स्थगित किए, IGNOU ने भी आवेदन की डेट बढ़ाई

corona in india

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच कई परीक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं। एक ओर जहां द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया(ICSI) ने परीक्षा आवेदन की डेट आगे बढ़ा दी है तो दूसरी ओर द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने भी कई बैंक भर्ती परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए हैं।

इस साल जून में होने वाली सीएस परीक्षा को लेकर आईसीएसआई ने नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा के लिए पांच अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही 15 अप्रैल तक फीस जमा कर पाएंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकारों ने कोरोना वायरस से बचाव के चलते कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, जिसकी वजह से सीएस परीक्षा के आवेदन की आखिरी तारीख को भी बढ़ाया गया है। परीक्षा आवेदन के लिए 25 मार्च अंतिम तिथि तय की गई थी।

IBPS ने रिजल्ट जारी करने की प्रॉसेस रोकीे

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आईबीपीएस ने भी पीओ और एसओ परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तारीख आगे बढ़ा दी है। आईबीपीएस ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईबीपीएस के मुताबिक, सीआरपी पीओ/एमटी8, सीआरपी क्लर्क 8, सीआरपी एसओ 8 के रिजल्ट को स्थगित किया गया है। सभी उम्मीदवारों को लगातार आईबीपीएस की वेबसाइट पर नजर रखने को कहा गया है।

IGNOU ने भी आवेदन की डेट बढ़ाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(IGNOU)  ने जून में होने वाली टर्म एंड परीक्षा के आवेदन की डेट कोरोना संक्रमण के चलते बढ़ा दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। IGNOU की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, चंूकि लगातार फैलते जा रहे कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में इग्नू के शिक्षार्थियों के लिए भी सहूलियत दी जा रही है। उनकी सुविधा के लिए इग्नू आवेदन की डेट 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2020 कर दी गई है। इससे पूर्व इग्नू ने एसाइनमेंट जमा कराने की डेट भी बढ़ाई है। वह भी 30 अप्रैल तक एसाइनमेंट जमा करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *