CLAT 2018 : 5 हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में मामला

CLAT Result 2018 पर कोलकाता हाई कोर्ट ने लगाई हुई है 25 मई तक रोक

विधि प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(क्लेट) इस बार फिर विवादों में हैं। क्लेट के आयोजन के बाद से लगातार इस परीक्षा के खिलाफ आवाज उठ रही हैं।

क्लेट की लड़ाई देश के 5 हाई कोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंची है। कोलकाता हाई कोर्ट, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट, राजस्थान हाई कोर्ट और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में क्लेट के खिलाफ याचिकाएं दायर हुई हैं। कोलकाता हाई कोर्ट ने तो मामले में क्लेट रिजल्ट पर 25 मई तक रोक लगाई हुई है।

उधर , 7 क्लेट कैंडिडेट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बृहस्पतिवार को परीक्षा आयोजक नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज(NUALS) को नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले का हल मांगा है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस नवीन सिन्हा इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं। अब एनयूएएलएस के जवाब पर परीक्षा का भविष्य तय करेगा। वर्तमान में हालात बेहद पेचीदा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *