Board Exam : लड़कों को लगता है फेल होने का डर

CBSE Board Exam Result से पहले सामने आई चौंकाने वाली बातें, बोर्ड एग्जाम Helpline में आई साढ़े तीन महीने में करीब 3500 कॉल

cbse board exam result helpline

CBSE के बोर्ड एग्जाम देने वाले लड़कों को फेल होने का डर लगता है। लड़कियां इस मामले में बिंदास रहती हैं। जमकर मेहनत करती हैं और खूब अच्छे मार्क्स लाती हैं। यही वजह है कि हर साल अलग-अलग बोर्ड के रिजल्ट में हमेशा लड़कियां ही आगे रहती हैं।

 

सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम फियर को दूर करने के लिए बोर्ड एग्जाम हेल्पलाइन 01 फरवरी 2018 से शुरू की थी। इस हेल्पलाइन में अभी तक करीब 3500 कॉल आ चुकी हैं। जब इन कॉल का एनालिसिस किया जाए तो पता चलता है कि बोर्ड एग्जाम में लड़कियों को नहीं, लड़कों को फेल होने का ज्यादा डर रहता है।

 

बोर्ड एग्जाम की हेल्पलाइन में आई कॉल्स पर सीबीएसई की काउंसलर्स का कहना है कि यह बेहद मुश्किल समय होता है लेकिन लड़कों के लिए खासतौर से चुनौती है, क्योंकि वह सालभर पढ़ाई से जी चुराते हैं। जल्द ही सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने वाला है। सीबीएसई के 91 काउंसलर इस रिजल्ट के बाद भी उपलब्ध रहेंगे।

 

Helpline के आंकड़े

cbse board exam result helpline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *