CLAT : आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां करें डाउनलोड

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का समय आया नजदीक, 14 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

12वीं के बाद सीधे पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड एलएलबी करने वाले युवाओं की कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के एडमिट कार्ड आज जारी होंगे। देशभर में यह प्रवेश परीक्षा 14 मई 2017 को आयोजित कराई जाएगी।

 

29 मई को आएगा रिजल्ट
क्लैट का आयोजन देशभर में 14 मई को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इसकी आंसर की 16 मई को जारी कर दी जाएगी। क्लैट का रिजल्ट 29 मई 2017 को जारी होगा।

 

रिजल्ट और मेरिट एक साथ
अब तक इस प्रवेश परीक्षा में रिजल्ट आने के बाद अलग से मेरिट जारी होती थी। चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी ने साफ किया है कि इस बार रिजल्ट के साथ ही मेरिट और विवि भी आवंटित कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद प्रवेश नियमित समय पर समाप्त हो जाएंगे।

यहां मिलेगा एडमिशन
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बंगलुरू
नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडी एंड रिसर्च, हैदराबाद
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज, कोलकाता
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर
हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
डा. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवास्ड लीगल स्टडीज, कोचि
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा, कटक
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशियल एकेडमी, असम
दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम
महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई
महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर

 

यहां से डाउनलोड करें क्लैट एडमिट कार्ड

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *