बढ़ते कोरोना के बीच सीबीएसई ने लिया बड़ा फैसला

CBSE Board Exam 2021 : 04 मई से शुरू होने वाले एग्जाम को लेकर लिया अहम निर्णय

cbse

देश में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा(cbse board exam) को लेकर अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने यह फैसला 04 मई 2021 से शुरू होने जा रहे बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले लिया है।

सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि बोर्ड परीक्षाओं को टाला नहीं जाएगा। इसखे बजाय देशभर में बोर्ड ने अपने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है।

जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई ने 04 मई से होने जा रही 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परिक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए 2,500 अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है। हालांकि अधिकारियों ने ये भी कहा है कि वह देश भर में दूसरी कोविड -19(covid) की लहर के मद्देनजर परीक्षा रद्द करने की मांग पर विचार नहीं कर रहा है और एग्जाम के शेड्यूल को नहीं बदला जाएगा।

इस वर्ष लगभग 3,40,000 स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकरण कराया है। सीबीएसई कंट्रोलर परीक्षाओं के अधिकारी संयम भारद्वाज के मुताबिक, बोर्ड ने पिछले साल के 5,000 केंद्रों की तुलना में इस साल भारत और विदेश में लगभग 7,500 परीक्षा केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि,“केंद्रों की संख्या बढ़ाने से अधिकारियों को अन्य कोविड -19 एहतियाती उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, हम परीक्षा केंद्रों पर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सभी कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन कर सकेंगे ।

बता दें कि बोर्ड ने 01 अप्रैल को घोषणा की थी कि अगर कोई छात्र परिवार के किसी सदस्य के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की वजह से चल रही प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाता है तो स्कूल उनके लिए जून तक दोबारा टेस्ट कंडक्ट करेंगे। सीबीएसई ने पिछले महीने भी छात्रों को प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षाओं के लिए केंद्र बदलने के लिए अपनी रिक्वेस्ट भेजने के लिए कहा था।

इससे पहले फरवरी में, बोर्ड ने घोषणा की थी कि कक्षा 12वीं की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। सुबह 10.30 बजे से 12.30/1.30 बजे तक और 2.30 बजे से 4.30 / 5.30 बजे तक। ऐसा महामारी को देखते हुए एग्जाम के दिनों की संख्या को कम करने के लिए किया गया है।

सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन अपडेट के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *