CBSE 9वीं, 11वीं में फेल स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर

CBSE ने जारी किया रि-एग्जाम का नोटिफिकेशन

exam

CBSE स्कूलों से 9वीं, 11वीं के एग्जाम में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर आई है। सीबीएसई ने सभी फेल हुए छात्रों के लिए दोबारा एग्जाम कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

स्कूलों को यह खुद तय करना होगा कि ऐसे स्टूडेंट्स की परीक्षा ऑनलाइन ली जाए या ऑफलाइन। साथ ही स्कूल चाहें तो स्टूडेंट्स को इनोवेट‍िव टेस्ट के जरिए भी प्रमोट कर सकते हैं। परीक्षा के लिए स्कूल बच्चों को तैयारी का उचित समय भी देंगे। ये नियम CBSE से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा।

इस बारे में जारी एक नोटिफिकेशन में CBSE ने यह भी कहा कि स्कूलों को गुमराह किया जा रहा है कि जब तक दिल्ली हाईकोर्ट में दायर रुकमिणी देवी पब्लिक स्कूल बनाम सीबीएसई केस निस्तारण नहीं होता है, तब तक स्कूलों को अधिसूचना का पालन करने की कोई जरूरत नहीं है। स्कूल ऐसी बातों पर विश्वास न करें और 9वीं- 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए अवसर बढ़ाएं। इस बारे में बोर्ड स्कूलों को मई में भी निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद अब फिर से पत्र लिख कर इसका सख्ती से पालन करने को कहा है।

यह है CBSE का नोटिफिकेशन

cbse 9th 11th reexam notification 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *