NEET – गलती हो गई हो तो ऐसे कर लें सुधार

CBSE ने नीट आवेदन में दिया गलती सुधारने का मौका

 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) के आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने का आखिरी मौका दिया है। बोर्ड के मुताबिक इसके बाद किसी भी कैंडिडेट को आवेदन की गलतियां सुधारने का अवसर नहीं दिया जाएगा। 12 मार्च की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन गलती सुधार किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कौन किस तरह कर सकता है सुधार-

 

आईडेंटिफिकेशन आइडेंटिटी

अगर किसी कैंडिडेट ने आधार कार्ड नंबर न दिया हो और इसके अलावा किसी और आईडी से ऑनलाइन आवेदन किया होगा। वह अपना आधार नंबर अपडेट कर सकते हैं। इससे उनका आर्डडेंटिफिकेशन आईडेंटिटी में गलती सुधार हो जाएगा।

 

डेट ऑफ बर्थ

जिन कैंडिडेट‍्स ने आधार नंबर के बजाए किसी और आईडी से अपना नीट आवेदन भरा होगा, वह अपनी डेट ऑफ बर्थ को करेक्ट कर सकता है। शर्त यह है कि आधार कार्ड में जो डेट ऑफ बर्थ होगी, वही अपने आवेदन में भी भरनी होगी। तमाम ऐसे कैंडिडेट्स थे, जो कि गलत जन्म तिथि भरने की वजह से परेशान थे। जो कैंडिडेट्स पहले ही आधार कार्ड से अपना आवेदन कर चुके होंगे, उन्हें डेट ऑफ बर्थ में करेक्‍शन का मौका नहीं दिया जाएगा।

 

जेंडर

आधार कार्ड के बजाए किसी और आईडी से आवेदन भरने वाले जिन कैंडिडेट्स ने गलती से जेंडर गलत भर दिया होगा, वह अपना आधार नंबर अपडेट करने के साथ ही सीधे जेंडर में भी गलती सुधार सकते हैं।

 

कैटेगरी

कैंडिडेट्स ने अगर ऑनलाइन आवेदन में गलत कैटेगरी भरी होगी तो वह इसमें भी गलती सुधार कर सकते हैं। इसकी शर्त यह है कि अगर हायर कैटेगरी भरनी होगी तो उसकी अतिरिक्त फीस भी ऑनलाइन जमा करानी होगी। जैसे कि अगर किसी ने ने गलती से एससी या एसटी भ्‍ार दी होगी और वह जनरल कैटेगरी का होगा तो उसमें त्रुटि सुधार करने के लिए अतिरिक्त फीस देनी होगी।

 

एग्जाम का मीडियम

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को एग्जाम का मीडियम भी बदलने का मौका दिया है। सीबीएसई इस बार आठ लैंग्वेज में नीट 2017 करा रहा है। इसलिए स्टूडेंट्स ने अगर गलती से इंगलिश मीडियम भर दिया होगा तो वह इसे बदलकर हिंदी मीडियम कर सकते हैं।

 

यहां करें करेक्‍शन – www.cbseneet.nic.in

 

MBBS की इस परीक्षा में नहीं उम्र की सीमा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *