देखिए, CBSE इस बार छात्रों के लिए लाया स्मार्ट आइडिया

अपने मोबाइल पर देख सकते हैं सीबीएसई का एग्जाम सेंटर

 

अगर आप सीबीएसई को बोर्ड एग्जाम देने जा रहे हैं और अपने एग्जाम सेंटर से अनजान हैं तो आपका स्मार्ट फोन आपको वहां तक पहंुचा देगा। सीबीएसई ने स्मार्ट मोबाइल ऐप लांच किया है। इस ऐप को डाउनलोड कर केवल बच्चे का रोल नंबर फीड करने पर आप एग्जाम सेंटर की पूरी लोकेशन ले सकते हैं।

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम थर्सडे से शुरू होने जा रहे हैं। इन एग्जाम से ठीक पहले सीबीएसई ने स्मार्ट मोबाइल ऐप लांच किया है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

खास बात यह भी है कि इस मोबाइल ऐप से आपकों न केवल एग्जाम सेंटर की लोकेशन मिलेगी बल्कि वहां पहंुचने में जो वक्त लगेगा, उसकी भी जानकारी मिल जाएगी। इससे स्टूडेंट्स अपने एग्जाम सेंटर का पता, फोटो और वहां जाने का पूरा रास्ता पता कर सकेगा।

ऐसे डाउनलोड करें मोबाइल ऐप

एंड्रायड फोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। यहां सीबीएसई स्मार्ट एग्जाम सेंटर लोकेटर सर्च करें। इसे डाउनलोड करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन होगा, जिसके लिए वन टाइम पासवर्ड आएगा। यह फीड करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। लॉगइन करें और अपना रोल नंबर फीड करें। इसके बाद पूरी जानकारी आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *