CBSE NEET Result से पहले मिला ये जरूरी मौका

CBSE NEET Result/Answer Key से पहले 18 मई 2018 तक के लिए दिया है मौका

मेडिकल एडमिशन की कॉमन प्रवेश परीक्षा सीबीएसई नीट का रिजल्ट आने से पहले सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को एक मौका करेक्शन का और दिया है।

ऐसा पहली बार है जब किसी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बाद कैंडिडेट्स को सीबीएसई ने यह मौका दिया है।

सीबीएसई की ओर से जारी पत्र के मुताबिक कैंडिडेट चाहे तो अपनी जन्म तिथि, कैटेगरी, सब कैटेगरी जैसे- डिसेबिलिटी आदि में करेक्शन कर सकते हैं।करेक्शन के लिए उन्हें अलग से फीस भी अदा करनी होगी। जो कि आवेदन के समय ऑनलाइन जमा करानी होगी।

ध्यान रहे इसके बाद सीबीएसई करेक्शन का  कोई मौका नहीं देगा। जो करेक्शन एक बार कैंडिडेट कर देगा, उसी हिसाब से रिजल्ट जारी होगा।

Cbse neet correction

नीट एग्जाम का आयोजन पूरे देश में 6 मई 2018 को कराया था इस एग्जाम में करीब 13,00,000 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था। अब इस प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी होने वाली है। इसके बाद सीबीएसई रिजल्ट जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *