CBSE 10th 12th Exam के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, अपने घर के पास के स्कूल में एग्जाम देने का मौका
CBSE ने विशेष क्षेत्रों में 10वीं और देशभर में 12वीं की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बदलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी इनमें से किसी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो पहले सीबीएसई के दिशा निर्देश जरूर पढ़ लें। इसके बाद ही इस सुविधा का लाभ उठाएं।
कोरोना वायरस की वजह से बहुत से छात्र अपने होम टाउन लौट गए हैं। जिस वजह से वह स्कूल या एग्जाम सेंटर में पहुंचकर एग्जाम नहीं दे सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उनको परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा सीबीएसई ने बाकी छात्रों के लिए उसी स्कूल में परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है, जहां वे पढ़ रहे हैं। उनको जो परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, वहां परीक्षा नहीं होगी। आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम उसी स्कूल में नहीं होते, जहां छात्र पढ़ रहे हैं। उसी जिले में अन्य परीक्षा केंद्र छात्र को आवंटित किया जाता है। लेकिन यह सुविधा कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए दी गई है।
अपने स्कूल के माध्यम से करना होगा आवेदन
छात्र एग्जाम सेंटर बदलने का आग्रह अपने स्कूल के माध्यम से कर पाएंगे। वे बोर्ड को एग्जाम सेंटर बदलने के लिए व्यक्तिगत रूप से आग्रह नहीं कर सकते हैं। सीबीएसई किसी नए जिले में बोर्ड से संबद्ध स्कूल में छात्र का एग्जाम सेंटर आवंटित करेगा। कोई छात्र अगर उसी जिले में एग्जाम सेंटर चाहता है तो ऐसा संभव नहीं होगा। एग्जाम सेंटर में बदलाव की स्थिति में नया एग्जाम सेंटर किसी दूसरे जिले में आवंटित किया जाएगा।
CBSE का पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें
यह भी पढ़ें-
कोरोना लॉकडाउन के बीच CBSE ने जारी किया अलर्ट
ओपन बोर्ड ने जारी की डेटशीट, यहां देखें
UOU ने पीजी में लागू किया सेमेस्टर सिस्टम