CBSE के बाद अब ICSE बोर्ड के छात्रों को मिली बड़ी राहत

CISCE 10th 12th Exam : अपने होम स्टेट में ही दे सकेंगे एग्जाम

CBSE के बाद अब CISCE ने भी स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। कोरोना के खतरे के चलते तमाम ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो कि अपने घरों में कैद हैं। वह दूसरे राज्यों में पढ़ते थे लेकिन कोरोना लॉकडाउन में अपने घर लौट गए थे। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए यह राहत काफी काम की साबित होगी।

CISCE के चीफ एग्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी गैरी अरॉथन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ऐसे छात्र जो कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से अपने घर चले गए हैं। उनके स्कूल दूसरे राज्यों में हैं, वह अब अपने राज्य व शहर में ही 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे पाएंगे। काउंसिल के मुताबिक, ऐसे छात्रों को अपने स्कूल में आवेदन करना होगा। स्कूल के माध्यम से काउंसिल की वेबसाइट पर एग्जाम सेंटर बदलने का आवेदन किया जाएगा। यह आवेदन काउंसिल के कॅरियर पोर्टल के माध्यम से ही हो सकेगा। आवेदन के लिए सात जून अंतिम तिथि तय की गई है।

आपको बता दें कि सीआईएससी की आईएससी, 12वीं में बायोलॉजी थ्योरी, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, होम साइंस थ्योरी, इलेक्टिव इंगलिश और आर्ट -क्राफ्ट परीक्षाएं बची हुई हैं जबकि आईसीएसई, 10वीं में ज्योग्राफी एचसीजी पेपर-2, आर्ट पेपर-4, ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी, बायोलॉजी साइंस पेपर-3, इकोनोमिक्स ग्रुप-2 इलेक्टिव की परीक्षाएं होनी बाकी हैं। 10वीं की परीक्षाएं दो जुलाई से 12 जुलाई और 12वीं की परीक्षाएं  एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच प्रस्तावित हैं।

12वीं की टेंटेटिव डेटशीट

isc 12th exam datesheet

 

10वीं की टेंटेटिव डेटशीट

icse 10th datesheet

 

यह भी पढ़ें-

Board Exam से पहले CBSE ने दी बड़ी राहत, जानिए क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *