CBSE Date Sheet 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने जारी की सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने यह डेटशीट जारी की। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। 12वीं की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होने जा रही हैं।
सीबीएसई की परीक्षाएं(cbse exam) 04 मई 2021 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 07 जून को पूरी हो जाएंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 10 जून 2021 को पूरी होंगी। परीक्षाओं के दौरान पहली पाली सुबह 10.30 बजे से 01.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 05 बजे तक होगी।
खास बात यह है कि कोविड-19 के चलते जो स्टाफ सुबह की पाली में परीक्षा में ड्यूटी देगा, उसे दूसरी पाली में ड्यूटी पर नहीं लगाया जाएगा। पेपर शुरू होने से 15 मिनट पहले स्टूडेंट्स को उत्तर पुस्तिका दे दी जाएगी। पिछले साल तक सीबीएसई परीक्षाएं 45 दिनों में खत्म होती थी लेकिन इस साल पहली बार यह 39 दिनों में पूरी हो जाएगी।
सीबीएसई 10वीं में 75 और 12वीं में 111 विषयों की परीक्षाएं कराएगा। डेटशीट को इस तरह से बनाया गया है कि किसी भी दिन परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों की ज्यादा भीड़ न लगे। इससे कोविड-19 बचाव संबंधी गाइडलाइंस के साथ परीक्षा कराने में मदद मिलेगी।
सीबीएसई 10वीं परीक्षा की मुख्य तिथियां
6 मई – इंग्लिश
10 मई – हिन्दी (कोर्स ए व बी)
15 मई – विज्ञान
17 मई – पेंटिंग
18 मई – म्यूजिक
20 मई – गृह विज्ञान
21 मई – मैथ्स
27 मई – सामाजिक विज्ञान
2 जून – संस्कृत
7 जून – कंप्यूटर एप्लीकेशन
सीबीएसई 12वीं परीक्षा की मुख्य तिथियां
4 मई – इंग्लिश (इलेक्टिव व कोर)
5 मई – टेक्सेशन
8 मई – फिजिकल एजुकेशन
10 मई – इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, मीडिया, शॉर्टहैंड
12 मई – बिजनेस स्टडीज
13 मई – फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स
15 मई – रिटेल/ मास मीडिया
17 मई – अकाउंटेसी
18 मई – केमिस्ट्री
19 मई – पॉलिटिकल साइंस
21 मई – संस्कृत (इलेक्टिव व कोर)
24 मई – बायोलॉजी
25 मई – इकोनॉमिक्स
28 मई – सोशोलॉजी
29 मई – कंप्यूटर साइंस / आईटी
31 मई – हिन्दी (कोर व इलेक्टिव)
2 जून – ज्योग्राफी
3 जून – वेब एप्लीकेशन / टूरिज्म
5 मई – साइकोलॉजी
7 जून – गृह विज्ञान
10 जून – हिस्ट्री
11 जून – बायोटेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर
CBSE 10th Date sheet(सीबीएसई 10वीं की पूरी डेटशीट)
CBSE 12th Date sheet(सीबीएसई 12वीं की पूरी डेटशीट)
यह भी पढ़ें-
दुनिया की सबसे छोटी मशीन से इन युवाओं ने मचाया धमाल
आईएएस बनना है तो यह खबर जरूर पढ़ें
प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े सवाल और जवाब पढ़ने को क्लिक करें