CBSE की फीस हुई दोगुनी, यहां देखें और जानकारी

CBSE 9वीं, 11वीं में रजिस्ट्रेशन भी हो गए हैं शुरू

cbse

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 9वीं, 11वीं की रजिस्ट्रेशन फीस दो गुनी कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू करा दिए हैं। बोर्ड ने इसके लिए कुछ खास दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

सीबीएसई स्टूडेंट्स को अब रजिस्ट्रेशन के लिए दोनों कक्षाओं के छात्रों को पांच विषय के लिए कुल 1500 रुपये चुकाने पड़ेंगे। पिछले वर्ष तक दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए कुल 750 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। साथ ही इस बार लेट फीस के साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया को भी दोगुने तक महंगा कर दिया है।

9वीं, 11वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। जिसके तहत दोनों कक्षाओं के छात्र 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। सीबीएसई ने जारी निर्देश में निर्देश में कहा है कि 31 अक्टूबर तक सभी रीजनल ऑफिसेज में भी रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी जा रही है।

CBSE के मुताबिक, 9वीं और 11वीं के छात्रों को प्रत्येक विषय में 300 रुपये का भुगतान करना होगा, इस तरह पांच विषय का भुगतान करने के लिए उन्हें कुल 1500 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पिछले वर्ष तक सीबीएसई प्रति विषय 150 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस लेता था।

CBSE ने स्पष्ट किया है कि वह दिव्यांग छात्रों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेगा। वहीं, सर्कुलर में रजिस्ट्रेशन की सारी औपचारिकताएं स्कूल को करने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड के मुताबिक, एक स्कूल एक कक्षा के एक वर्ग से सिर्फ 40 छात्रों का ही रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। सीबीएसई ने स्कूलों को सिर्फ नियमित कक्षा लेने वाले छात्रों को ही रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है। इससे निश्चित तौर पर स्कूलों के स्तर से होने वाला फर्जीवाड़ा रुक सकेगा।

CBSE की और जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *