इन युवाओं ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन

ICAI CA Final Result 2019 में दून के युवाओं ने लिखी सफलता की इबारत

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) के सीए फाइनल रिजल्ट में कामयाबी पाकर उत्तराखंड और देहरादून के युवाओं ने नए आयाम स्थापित किए हैं। सबकी अपनी कहानी है और सबके अपने सपने हैं। कलम किताब टीम सभी कामयाब युवाओं को शुभकामनाएं देती है…

 

caअपना बिजनेस करना चाहते हैं रविंद्र

रविंद्र चौहान ने सीए फाइनल परीक्षा पास कर ली है। अब उनके कदम कामयाबी चार्टर्ड अकाउंटेंट की मंजिल की ओर बढ़ चले हैं। रविंद्र मूलरूप से पौड़ी के रहने वाले हैं। उन्होंने शुरुआती एजुकेशन सरस्वती विद्या मंदिर से ली है। इसके बाद लैंसडोन के आर्मी स्कूल से 12वीं पास की। उनके पिता चित्रा सिंह सेना में सेवाएं दे रहे हैं जबकि मां सरस्वती गृहिणी हैं। रविंद्र का सपना सफल बिजनेसमैन बनकर अपने गांव का विकास करना है।

21 साल की उम्र में बन गया डीएम, कहानी पढ़कर मजा आएगा

 

icai caकारपोरेट सेक्टर में छाने की बेताबी

देहरादून के जोगीवाला की रहने वाली प्राची भट्ट ने भी सीए फाइनल परीक्षा पास कर ली है। उनका सपना है कि वह कारपोरेट सेक्टर में छा जाएं। उनकी मां हेमलता भट्ट उत्तराखंड शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं जबकि पिता सुनील भट्ट उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने देहरादून के सेंट जोजेफ एकेडमी से 12वीं करने के बाद सीए फील्ड चुना है। प्राची का कहना है कि अगर मन में ठान लो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है।

देश के 1000 वैज्ञानिकों को पछाड़कर हीरो बना उत्तराखंड का यह यंग साइंटिस्ट

 

ca icai resultसीए बनकर किसानों के लिए करेंगे काम

देहरादून के मोती बाजार में रहने वाले समनदीप सिंह बाधवा ने भी सीए फाइनल परीक्षा पास कर ली है। उनका कहना है कि अब वह सीए बनकर किसानों के लिए काम करना चाहते हैं क्योंकि अगर हमारे किसान सशक्त होंगे तो देश का विकास जल्दी होगा। उनके पिता गुरविंदर सिंह बिजनेस करते हैं जबकि मां सुरेंद्र कौर टीचर हैं। समनदीप का कहना है कि सीए बनने के लिए पहले एक लक्ष्य तय होना जरूरी है। इसके बाद इस लक्ष्य पर जुट जाओ तो कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

पिता ने सड़क पर चाय बेचकर पढ़ाया, बेटे ने कामयाबी का डंका बजाया

 

आईसीएआई की और जानकारी के लिए क्लिक करें

आईसीएआई का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *