CBSE 12th Result : मार्क्स कम आए तो है मौका

CBSE Marks Verification Re-Evaluation के लिए 04 मई 2019 से आवेदन का मौका

board result happy

अगर CBSE 12वीं रिजल्ट में मार्क्स कम रह गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई ने ऐसे स्टूडेंट्स के लिए Marks Verification और Re-Evaluation का मौका दिया है। आप भी 04 मई 2019 से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट देने के साथ ही Marks Verification, उत्तरपुस्तिका के Re-Evaluation और फोटोकॉपी पाने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। CBSE Marks Verification के लिए 500 रुपये प्रति विषय के साथ 04 से 08 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। सीबीएसई आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए 700 रुपये प्रति उत्तरपुस्तिका के साथ 20 से 21 मई तक और CBSE Re-Evaluation के लिए 24 व 25 मई को 100 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से आवेदन किया जा सकेगा।

 

केवल CBSE Marks Verification के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स ही आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए एप्लाई कर सकेंगे। आंसर शीट की फोटोकॉपी सूचना के अधिकार 2005 के तहत दी जाएगी। सीबीएसई Marks Verification के लिए स्टूडेंट्स को स्पीड पोस्ट के जरिए रीजनल ऑफिस में आवेदन करना होगा।

 

सीबीएसई आंसर शीट Re-Evaluation के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एक बार रि इवेल्यूएशन पूरा हो जाने के बाद उसकी समीक्षा के लिए दोबारा आवेदन नहीं किया जा सकेगा। अगर इसमें किसी स्टूडेंट के मार्क्स में बदलाव होता है तो स्टूडेंट्स को अपनी पुरानी मार्कशीट जमा करानी होगी।

 

Read Also-

एक अंक और मिल जाता तो क्या होता सीबीएसई टॉपर का परिणाम

सीबीएसई 12वीं में उत्तराखंड के टॉप-10 स्टूडेंट्स और उनके मार्क्स देखने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *