CBSE 12th Topper हंसिका का एक नम्बर न कटता तो क्या होता परिणाम

CBSE 12th Result 2019 में करिश्मा अरोड़ा के साथ किया है हंसिका ने पूरे देश में टॉप

Cbse 12 topper hansika

CBSE 12वीं के रिजल्ट में इस बार दो टॉपर रही हैं। इनमें से एक है हंसिका शुक्ला। हंसिका की मार्कशीट देखो तो हैरान रह जाओगे। कहोगे की वाकई अगर उनका एक नम्बर अंग्रेजी में न कटता तो रिजल्ट एक नया इतिहास बना देता।

हंसिका की मार्कशीट
पॉलीटिकल साइंस -100
हिस्ट्री – 100
सायकोलोजी – 100
वोकल म्यूजिक – 100
इंग्लिश – 99

डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा शामिल हैं। दोनों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। खास बात यह है कि दोनों ही टॉपर सीबीएसई के देहरादून रीजन की स्टूडेंट्स हैं।

हंसिका की पहली पसंद दिल्ली यूनिवर्सिटी रहेगी। वह मनोविज्ञान की पढ़ाई करना चाहती हैं। हंसिका ने बताया कि उन्हें बैडमिंटन और स्वीमिंग का शौक है। वह जीवन में अपनी मां के बाद स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन को अपना आदर्श मानती हैं।

हंसिका शुक्ला के पिता साकेत कुमार शुक्ला राज्यसभा में डेप्युटी सेक्रटरी हैं। जबकि उनकी मां मीना शुक्ला वीएमएलजी (डिग्री कॉलेज) में शिक्षिका हैं। हंसिका का सपना है कि वह IAS बनकर उन बच्चों को पढ़ा कर सफल बना पाएं जो धन के अभाव में पढ़ नहीं पाते।

लड़कियां फिर आगे
सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7 रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों के मुक़ाबले 9 % कम रहा। पहली बार सीबीएसई ने रिकॉर्ड टाइम में सिर्फ 28 दिन में नतीजे जारी किए हैं।

और सक्सेस स्टोरी पढ़ने को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *