CBSE में ग्रेड लेने को करने होंगे यह काम, टीचर भी हैरान

CBSE ने नए ग्रेडिंग पैटर्न में कई अहम बातें जोड़ी, टीचर भी हो रहे परेशान

 

सीबीएसई ने कक्षा छह से कक्षा नौ तक के ग्रेडिंग पैटर्न में कई अहम बदलाव कर दिए हैं। पहली बार कुछ नए नियम ऐसे जोड़े गए हैं, जिनसे न केवल स्टूडेंट्स बल्कि टीचर भी हैरान-परेशान है।

सीबीएसई के नए नियमों के मुताबिक कक्षा छह से लेकर कक्षा नौ तक के स्टूडेंट्स को हर हाल में अब रिपब्लिक डे यानी 26 जनवरी और इंडिपेंडेंस डे यानी 15 अगस्त को स्कूल पहंुचकर किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेना होगा। इसके उन्हें अलग से ग्रेड दिए जाएंगे।

Concept Pic.

बोर्ड के दूसरे नियम के मुताबिक, यह सीबीएसई यूनिफॉर्म असेसमेंट स्कीम का हिस्सा है। इस फैसले में छात्रों की ईमानदारी के अलावा देश और समाज के लिए उनका व्यवहार भी देखा जाएगा। उपस्थिति व सफाई के मार्क्स के साथ ही स्कूलों को देश के प्रति ईमानदारी के लिए भी ग्रेड देने के लिए कहा गया है। यह ग्रेड तीन लेवल पर दिया जाएगा- ए, बी व सी।

सीबीएसई के इन नए नियमों से देशभर के स्टूडेंट्स के अलावा टीचर भी हैरान-परेशान हैं। उनका कहना है कि यह कैसे तय किया जा सकता है कि कौन स्टूडेंट किस लेवल का ईमानदार है। मतलब उसकी ईमानदारी को ए, बी और सी में कैसे बांटा जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *