अब डिग्री बताएगी आपकी पूरी पहचान

UGC ने लिया अहम फैसला, डिग्री के फर्जीवाड़े पर लगेगी बड़ी लगाम

 

अब कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मिलने वाली आपकी डिग्री ही आपकी पहचान बताएगी। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने डिग्री और सर्टिफिकेट पर आइटेंडिफिकेशन के मार्क बढ़ा दिए हैं। यूजीसी ने फरवरी में हुई मीटिंग में यह अहम फैसला अब अमल में लाना शुरू कर दिया है। इसके तहत सभी यूनिवर्सिटीज को लैटर भेजा गया है।

फोटो, आधार नंबर होगा

यूजीसी के सेक्रेटरी डा. जसपाल एस संधू की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक डिग्री पर आइडेंटिफिकेशन मार्क बढ़ाने जरूरी हैं। इसके तहत अब सभी डिग्री और सर्टिफिकेट्स पर स्टूडेंट का फोटो और आधार कार्ड नंबर प्रिंट होगा। यह प्रॉसेस इसी साल से शुरू कर दिया गया है।

ग्रेजुएशन, पीजी के लिए आधार जरूरी

इसके साथ ही यूजीसी ने साफ कर दिया है कि ग्रेजुएशन और पीजी सहित यूनिवर्सिटीज व हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से जुड़े सभी संस्थानों में एडमिशन में आधार कार्ड जरूरी होगा। जो स्टूडेंट्स 12वीं पास करने के बाद अब हायर एजूकेशन की तैयारी कर रहे हैं, वह अपना आधार कार्ड जरूर बनवा लें।

 

ugc letter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *