CBSE ने इन 41 कोर्स को कर दिया बंद


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) ने 12वीं में सीधे 41 कोर्स बंद कर दिए हैं। इन कोर्स में वोकेशनल और इलेक्टिव सब्जेक्ट शामिल हैं। बोर्ड ने कम स्टूडेंट्स की संख्या की वजह से यह कोर्स बंद किए हैं।

सीबीएसई के ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 34 वोकेशनल और 07 इलेक्टिव सब्जेक्ट्स नए सेशन 2017-18 से नहीं पढ़ाए जाएंगे। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बार 12वीं में इन कोर्स में कतई एडमिशन न करें।

जो स्टूडेंट्स 11वीं में इन कोर्स में पढ़ रहे हैं, वह 12वीं में भी पढ़ते रहेंगे। सीबीएसई ने ऐसे स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स बंद नहीं किए हैं। स्कूलों को भी कहा गया है कि वह अपने छात्रों को यह कोर्स पढ़ाते रहें। केवल नए दाखिले नहीं करने हैं।

यह इलेक्टिव सब्जेक्ट्स हुए बंद
फिलोसफी
क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन स्टडीज
हेरिटेज क्राफ्ट
हृयूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज
थियेटर स्टडीज
लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस।

यह वोकेशनल कोर्स हुए बंद
पॉल्ट्री न्यूट्रिशियन एंड फिजियोलॉजी
पॉल्ट्री प्रोडक्ट्स एंड टेक्नोलॉजी
पॉल्ट्री डिजीज एंड देयर कंट्रोल
फाउंड्री टेक्नोलॉजी
मैनेजमेंट ऑफ डेयरी एनिमल्स
मिल्क मार्केटिंग एंड एंटप्रेन्योरशिप
डेयरी प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी
नेल टेक्नोलॉजी एंड रिटेल
आर्ट्स एंड साइंस ऑफ मेकअप एंड रिटेल
एस्टिमेशन इन सिविल इंजीनियरिंग
एलिमेंट्री स्ट्रक्चरल मैकेनिक्स
सेक्रेटरियल प्रैक्टिस एंड अकाउंटिंग
ऑफिस कम्यूनिकेशन
एसी एंड रेफ्रीजरेशन-1
एसी एंड रेफ्रीजरेशन-2
बायोलॉजी ऑप्थाल्मिक
लैब मेडिसिन (एमएलटी)
क्लीनिकल बायो कैमिस्ट्री (एमएलटी)
माइक्रोबायोलॉजी(एमएलटी)
रेडिएशन फिजिक्स, रेडियोग्राफी-1
रेडियोग्राफी-2
हेल्थ एजुकेशन
कम्यूनिकेशन
फर्स्ट ऐड एंड इमरजेंसी मेडिकल केयर
चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग
मिडवाइफरी
हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट
इंटिग्रेटेड ट्रांसपोर्ट ऑपरेशंस
बेकरी
कंफेक्शनरी
म्यूजिक एस्थेटिक्स
म्यूजिक प्रोडक्शन

स्कूल में कचरा ले जाओ, पैसा पाओ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *