CAT 2018 : IIM ने जारी की डेट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(IIM) में मिलेगा एडमिशन का मौका

देश के 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट(CAT) का आयोजन इस साल 25 नवंबर 2018 को किया जाएगा।

कैट ऑनलाइन का आयोजन दो पालियों में केवल एक ही दिन किया जाएगा। कुछ सवाल ऐसे भी दिए जाएंगे, जिनके ऑब्जेक्टिव टाइप क्वैश्चयन नहीं होंगे। इसके बजाए इनका जवाब लिखकर अलग से ऑनलाइन एग्जाम में दिए गए बॉक्स में पेस्ट कर सबमिट करना होगा।

जल्द ही आईआईएम की ओर से CAT 2018 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आईआईएम के मुताबिक जुलाई लास्ट वीक या अगस्त में पूरी डिटेल्स जारी होंगी।

 

इन IIM में एडमिशन का मौका

अहमदाबाद, बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली, अमृतसर, बोधगया, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझिकोड, लखनऊ, नागपुर, रांची, रायपुर, रोहतक, संबलपुर, शिलोंग, सिरमौर, त्रिचिरापल्ली, उदयपुर, विशाखापत्तनम।

 

यह योग्यता जरूरी

  • आवेदक का कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए यह क्राइटेरिया 45 परसेंट मार्क्स का है।
  • जो स्टूडेंट्स इन दिनों ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में हैं, वह भी इस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। सेलेक्ट होने पर उन्हें अपनी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से मार्कशीट मिलने के बारे में लिखवाना होगा। तब तक आईआईएम में उनका एडमिशन प्रोविजनल रहेगा।

 

Expert view-

कैट में कुल क्वैश्चयन 100 होंगे। इनमें से 34 प्रश्न इंगलिश वर्बल व रीडिंग कांप्रिहेंसन के होंगे। 32 प्रश्न डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग के, 34 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के होंगे। सही जवाब पर तीन मार्क्स मिलेंगे और गलती करने पर एक नंबर की नेगेटिव मार्किंग होगी। कैट की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि कैट की वेबसाइट पर जारी होने वाले ट्यूटोरियल की मदद लें। ऑनलाइन वेबसाइट पर अवेलेबल कैट के मॉक टेस्ट से अपनी टाइमिंग की प्रैक्टिस करें। ऑनलाइन एग्जाम में टाइमिंग के सबसे ज्यादा मायने हैं। समय कम है, अभी से तैयारी में जुट जाएं। -अमित मित्तल, कैरियर लांचर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *