आयोग ने फारेस्ट गार्ड भर्ती में नकल पर किया ब्लैक लिस्ट, दूसरी परीक्षा में जारी कर दिया एडमिट कार्ड

UKSSSC Black Listed Candidate : आयोग ने 10 जनवरी 2021 को होने वाली आबकारी सिपाही/प्रवर्तन सिपाही की परीक्षा में पूर्व के ब्लैक लिस्टेड कैंडिडेट को जारी किया प्रवेश पत्र

Uksssc

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने जिस कैंडिडेट को फारेस्ट गार्ड भर्ती(forest gaurd bharti) परीक्षा में नकल का दोषी पाया, सार्वजनिक हुई रिपोर्ट में ब्लैक लिस्टेड करार दिया, अब दोबारा हो रही परीक्षा में उसे एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। देवभूमि बेरोजगार मंच ने इस पर सख्त विरोध जताया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड चयन आयोग(uksssc) की बड़ी चूक फिर सामने आई। दरअसल 10 जनवरी को होनी वाली आबकारी और प्रवर्तन सिपाई परीक्षा में आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी किए हैं, जो ब्लैक लिस्टेड हैं। जिन्होंने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल की थी। ऐसे नकलचियों को आयोग ने देहरादून सेंटर आवंटित किया है, जो अब 10 जनवरी की परीक्षा में हिस्सा लेने वाला है।

देवभूमि बेरोजगार मंच ने इसका कड़े शब्दों में विरोध किया है। मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों ने कहा था कि जिन्होंने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में नकल की थी वो सलाखों के पीछे होंगे। उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया गया है लेकिन फिर ये क्या है। अब ब्लैक लिस्टेड भी परीक्षा देने जाएंगे।

राम कंडवाल ने कहा कि चयन आयोग 4 साल से फारेस्ट गार्ड की भर्ती पूरी नहीं कर सका है और रिजल्ट भी इसलिए घोषित नहीं कर रहा है कि अभी दूसरे नकलची नहीं पकड़े गए हैं। ऐसे में ये अभ्यर्थी खुले कैसे घूम रहे हैं। क्या इन पर कार्रवाई नहीं की गई?

आयोग सचिव ने कहा, अभी औपचारिक आदेश नहीं हुए
इस मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव की ओर से एक पत्र जारी किया गया। इसमें बताया गया है कि अभी तक आयोग इनको ब्लैक लिस्ट करने का औपचारिक आदेश जारी नहीं कर पाया है। जैसे ही पुलिस की रिपोर्ट आएगी उसके बाद आदेश जारी कर दिया जाएगा। जिन भी ऐसे कैंडिडेट्स ने आयोग की कोई भी परीक्षा दी होगी उनके आवेदन तत्काल निरस्त हो जाएंगे।

Uksssc

आयोग की अपडेट्स के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *