अगले महीने बैंक एक दो नहीं बल्कि 12 दिन बंद, जानिये क्यों

बैंक हॉलिडे इन फरवरी 2020: हॉलिडे के हिसाब से पहले ही निपटा लें अपने काम

bank holiday 2020

अगर आपका अक्सर बैंक से लेन-देन होता है तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। अगले महीने यानी फरवरी में बैंकों में बंपर छुट्टियां हैं। लिहाजा, आप अपने काम उसी हिसाब से प्लान कर लें ताकि आपको दिक्कत न हो।

फरवरी 2020 में यंू तो 29 दिन हैं लेकिन इनमें से 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। जी हां, बैंक कर्मचारी यूनियनों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर 01, 12, 13 और 14 फरवरी को हड़ताल का ऐलान किया है। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है। महीने में चार रविवार हैं। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी है। इस तरह से कुल मिलाकर 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

बैंकों की इतनी हॉलिडे का असर लाजिमी तौर पर एटीएम पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि आप अपने के लिए अगर कैश की जरूरत है तो पहले ही जुटा लें। कहीं ऐसा न हो कि आप एटीएम से कैश निकालने के लिए भटकते रह जाएं।

यह भी पढ़ें-

29 साल बाद हो रहा शनि का राशि परिवर्तन, जानिये क्या होगा आपकी राशि पर असर

एसबीआई में है अकाउंट तो जरूर पढ़ लें यह खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *