JEE MAIN Result हुआ जारी, यहां देखें

JEE MAIN result के साथ ही आंसर की भी हुई जारी, देशभर में 9 टॉपर

jee main

जेईई मेन जनवरी 2020 एग्जाम का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने जारी कर दिया है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे रिजल्ट देख सकते हैं।

जेईई मेन परीक्षा 2020 में कुल 9 छात्रो ने 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि एनटीए ने B.E./B.Tech परीक्षा का आयोजन 7 से 9 जनवरी 2020 को किया था। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में 233 शहरों में भारत और विदेशों के 570 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ किया गया था।

JEE MAIN 2020 Toppers
LANDA JITENDRA आन्ध्र प्रदेश
T VISHNU SRI SAI SANKAR आन्ध्र प्रदेश
NISHANT AGARWAL दिल्ली
NISARG CHADHA गुजरात
DIVYANSHU AGARWAL हरियाणा
AKHIL JAIN राजस्थान
PARTH DWIVEDI राजस्थान
RONGALA ARUN SIDDARDHA तेलंगाना
CHAGARKOUSHAL KUMAR REDDY तेलंगाना

बीई/बीटेक परीक्षा के लिए 9,21,261 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 8,69,010 आवेदकों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। बता दें कि अप्रैल 2020 में आयोजित होने वाली दूसरी जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट के बाद दोनो परीक्षा के अंकों में ध्यान में रखकर रैंक जारी की जाएगी। आवेदकों के पास इस चीज का अधिकार है कि वो एक पेपर देना चाहते हैं या दो पेपर देना चाहते हैं।

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित मोड में किया गया था। पेपर में किसी भी तरह की नकल को रोकने के लिए लाइव सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। अगले जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी को शुरू होगी जो 7 मार्च 2020 तक चलेगी। फोटो डालने और फीस भुगतान 8 मार्च 2020 तक किया जा सकेगा। जेईई अप्रैल परीक्षा का आयोजन 5,7,9, और 11 अप्रैल 2020 को सीबीटी मोड में किया जाएगा।

उत्तराखंड के बशर अहमद को 99.99 परसेंटाइल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन-1 का परिणाम जारी कर दिया है। उत्तराखंड में 99.99 पर्सेटाइल के साथ बशर अहमद टाप पर हैं।परीक्षा में नौ छात्रों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किये हैं।जिसमें प्रदेश का कोई भी छात्र शामिल नहीं है। 

JEE Main January Result 2020 देखने को क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *