देश में 3521 एमबीबीएस की सीटों के लिए होगा NEET

इसी सप्ताह आ जाएगा मेडिकल की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन

 

देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की ऑल इंडिया कोटे की 3521 सीटों पर राष्ट्रीय काउंसिलिंग से एडमिशन मिलेगा। इसकी प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) का आयोजन 7 मई 2017 को प्रस्तावित है। सीबीएसई ने नोटिफिकेशन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जल्द ही वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहे हैं।

 

देश में कुल एमबीबीएस और बीडीएस की सीटें – 26040

15 परसेंट ऑल इंडिया कोटे की कुल सीटें – 3521

स्टेट्स के लिए 85 प्रतिशत सीटें – 5900

 

यहां होगा ऑनलाइन आवेदन – www.aipmt.nic.in

 

NEET 2016-2017 Cut offs

Other 685-145

OBC   678-118

SC       595-118

ST       599-118

UR & PH       474-131

OBC & PH     510-118

SC & PH        415-118

ST & PH        339-118

2 thoughts on “देश में 3521 एमबीबीएस की सीटों के लिए होगा NEET

  1. सरकार ने मेडिकल की एकल परीक्षा कर के सराहनीय कार्य किया है । छात्रों में फैले कन्फ़्यूज़न को आपकी साइट अपनी भाषा में दूर करने का प्रयास कर रही है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं । twitter: @sksingh_dav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *