नकल की पर्ची छोड़िए, इस परीक्षा में पूरी किताब साथ ले जा सकते हैं

नकल की पर्ची छोड़िए, इस परीक्षा में पूरी किताब साथ ले जा सकते हैं

बार काउंसिल ऑफ इंडिया 27 फरवरी को कराएगा एआईबीई: एलएलबी पास करने के बाद वकील बनने को देनी होती है परीक्षा

आपने बोर्ड एग्जाम से लेकर तमाम परीक्षाएं ऐसी तो देखी हैं, जहां नकल की एक पर्ची भी पकड़ी गई तो सीधे अन फेयर मीन्स का केस हो जाता है। कॉपी सीज कर दी जाती है। साल बर्बाद हो जाता है। लेकिन एक परीक्षा ऐसी भी है, जिसमें परीक्षार्थी पूरी किताब साथ लेकर जाता है। यह खुली किताब परीक्षा कराता है बार काउंसिल ऑफ इंडिया। एलएलबी पास करने के बाद पेशेवर वकील बनने के लिए यह ऑल इंडिया बार एग्जाम इस बार 27 फरवरी को होने जा रहा है।

एलएलबी के छात्र भी दे सकते हैं परीक्षा

बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से हर साल ऑल इंडिया बार एग्जाम का आयोजन किया जाता है। छह जनवरी से इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। परीक्षा में न केवल एलएलबी पास बल्कि एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र भी शामिल हो सकते हैं।

परीक्षा से यह होता है फायदा

वकील बनने के लिए जब आप किसी भी राज्य की बार काउंसिल में अपना पंजीकरण कराने जाएंगे तो इसमें एआईबीई का प्रमाण पत्र जरूरी होता है। यानी परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट की कॉपी बार काउंसिल में अपने रजिस्ट्रेशन के आवेदन के साथ जमा करानी होती है। इसके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

आवेदन के लिए यह कागजात जरूरी

ऑनलाइन आवेदन से पहले छात्र को एडवोकेट आईडी (अगर स्टेट बार काउंसिल ने दी हो) के अलावा एनरोलमेंट सर्टिफिकेट, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर हो) और डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (अगर हो) की स्कैन कॉपी रखना जरूरी है। आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को यह ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी।

फेल हो जाएं तो डरे नहीं

खास बात यह है कि इस परीक्षा में अगर आप एक, दो या तीन बार भी फेल हो जाएं तो डरे नहीं। बार काउंसिल की ओर से एक बार फेल होने पर दोबारा फिर इस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है। शर्त यह है कि आप जब तक परीक्षा पास नहीं करेंगे, तब तक वकील नहीं बन पाएंगे।

पूरी जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें : www.allindiabarexamination.com

One thought on “नकल की पर्ची छोड़िए, इस परीक्षा में पूरी किताब साथ ले जा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *