Alert – देश की इस सबसे बड़ी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

सीबीएसई ने जारी किए जेईई मेन 2017 के एडमिट कार्ड

 

देशभर के आईआईटी, एनआईटी, सीएफआईटी के अलावा तमाम राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन को होने वाली इंजीनियरिंग की देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। आप भी वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Concept Pic.

कब होगी प्रवेश परीक्षा

जेईई मेन 2017 ऑफलाइन एग्जाम देश के विभिन्न शहरों में आगामी 02 अप्रैल 2017 का आयोजित होगा। इसके अलावा जेईई मेन 2017 ऑनलाइन एग्जाम 08 और 09 अप्रैल 2017 को देश के कई शहरों में आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों एग्जाम के लिए यह एडमिट कार्ड जारी किए हैं।

 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सीबीएसई की जेईई मेन वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर क्लिक करें।
  • यहां होम पेज पर सबसे नीचे दिए गए Download Admit Card Of Jee(Main) – 2017 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और डेट ऑफ बर्थ फीड करने के साथ ही नीचे दिए गए सेंसेटिव कोड को फीड करें।
  • इसके बाद वेबसाइट पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा। इसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें।
  • अगर किसी वजह से एप्लीकेशन फॉर्म नंबर याद न रहा हो तो यहीं नीचे दिए गए Forget Application Number पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना नाम, मदर का नाम, फादर का नाम, डेट ऑफ बर्थ, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी और सिक्योरिटी पिन फीड करें। इस आधार पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

NIT में एडमिशन को भी 75 परसेंट मार्क्स जरूरी

आईआईटी की तर्ज पर इस साल से एनआईटी में भी दाखिले को 12वीं में 75 परसेंट मार्क्स लाने जरूरी होंगे। खास बात यह है कि इस बार एनआईटी में एडमिशन को 12वीं के 40 परसेंट मार्क्स का वेटेज नहीं जोड़ा जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसी साल से यह नियम लागू कर दिया है। देश के सभी 31 एनआईटी में केवल उन स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा जो कि जेईई मेन क्वालिफाई करने के साथ ही 12वीं में कम से कम 75 परसेंट मार्क्स लाएंगे। अभी तक एनआईटी में एडमिशन को यह नियम लागू नहीं था। इसके अलावा अभी तक एनआईटी एडमिशन की रैंक में 12वीं के 40 परसेंट मार्क्स का वेटेज भी जुड़ता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *