उत्तराखंड में जज बनने का मौका

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) ने जारी किया पीसीएस जे नोटिफिकेशन

File Pic.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ‘उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज(जूनियर डिविजन) परीक्षा-2016’ का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए सात अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पीसीएस जे प्री एग्जाम मई 2017 में आयोजित किया जाएगा।

 

Important Dates-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 15 मार्च 2017

ऑनलाइन आवेदन भरने की लास्ट डेट – 07 अप्रैल 2017

ई-चालान का प्रिंट निकालने की लास्ट डेट – 10 अप्रैल 2017

ई-चालान से एसबीआई में फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 11 अप्रैल 2017

नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से फीस जमा कराने की लास्ट डेट – 11 अप्रैल 2017

 

पदों का विवरण

सामान्य – 06

ओबीसी – 02

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी पास होना जरूरी है। देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान होना चाहिए। कंप्यूटर चलाने की प्रैक्टिस होनी चाहिए। आवेदक की आयु एक जनवरी 2017 को 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का जन्म 02 जनवरी 1982 से पहले और 01 जनवरी 1995 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर लॉगइन करें।
  • यहां दिए गए एप्लीकेशन फॉर सीजे-जेडी 2016 के सामने क्लिक हेअर पर जाएं।
  • वेबसाइट पर अपना आवेदन पत्र भरें और शुल्क भी ऑनलाइन जमा कराएं या ई-चालान प्रिंट करके एसबीआई में फीस जमा कराएं। इसके बाद अपना आवेदन पत्र अपडेट कर दें तो प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी – 150 रुपये

एससी, एसटी, पूर्व सैनिक – 60 रुपये

 

यहां होगा पीसीएस जे प्री एग्जाम

देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार

 

ऐसे होगा चयन

आवेदक को प्री एग्जाम में क्वालिफाई होने के बाद मेंस एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा। इसके बाद चयनित होने वालों को इंटरव्यू के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

 

यह होगा प्री एग्जाम पैटर्न

प्री एग्जाम तीन घंटे का होगा। प्रश्न पत्र के पहले भाग में 50 अंक के सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे और दूसरे भाग में 150 अंकों के लॉ से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य ज्ञान में दिन-प्रतिदिन होने वाली घटनाएं, अंतर्राष्ट्रीय विधि, तटस्थता, नवीनतम लागू विधान विशेषकर भारतीय संविधान, विधि और विकास और विधिक मामले शामिल होंगे। दूसरे भाग में संपत्ति अंतरण अधिनियम, हिंदू विधि के सिद्धांत व मुस्लिम विधि के सिद्धांत, साक्ष्य अधिनियम, दंड प्रक्रिया संहिता, भारतीय दंड संहिता, सिविल(दीवानी) प्रक्रिया होगी।

 

यह होगा मेन एग्जाम पैटर्न

वर्तमान परिदृश्य – 150 अंक

भाषा – 100 अंक

विधि प्रश्न पत्र-1(Substantive Law) – 200 अंक

विधि प्रश्न पत्र-2(Evidence and Procedure) – 200 अंक

विधि प्रश्न पत्र-3(Revenue and Criminal)- 200 अंक

For Basic Knowledge of computer Operation Practical Examination – 100 अंक

व्यक्तिगत परीक्षा – 100 अंक

 

पीसीएस जे की पूरी जानकारी और सिलेबस यहां पढ़ें

यह भी पढि़ये-
एलएलबी पास के लिए जज बनने का मौका
वकीलों को सीधे जज बनने का गोल्डन चांस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *