Important – देश में इन कोर्स के लिए नहीं होगी अलग प्रवेश परीक्षा

बीवीएससी और बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएएमएस में नीट से ही होंगे एडमिशन

 

मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं नहीं देनी होंगी। इस साल जो कैंडिडेट्स नेशनल एलिजबिलिटी कम एंटेंस टेस्ट, नीट देंगे, उन्हें एमबीबीए, बीडीएस के साथ ही वेटरनेरी और आयुवेर्दिक व होम्योपैथिक कोर्स में भी एडमिशन का मौका मिलेगा।

 

नहीं होगा AIPVT 2017

देश के 48 वेटरनेरी कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस साल ऑल इंडिया प्री वेटरनेरी कोर्स एआईपीवीटी 2017 का आयोजन नहीं होगा। वेटरनेरी काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैचलर ऑफ वेटरनेरी साइंस एंड एनिमल हसबैंडरी कोर्स में इस साल केवल नीट 2017 के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन दिए जाएंगे।

वीसीआई का नोटिफिकेशन

 

बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस के लिए भी NEET

देश के आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी मेडिसिन कॉलेजों में भी इस साल कोई अलग से प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस के सभी एडमिशन केवल नीट 2017 के स्कोर से ही किए जाएंगे। आयुष मंत्रालय ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

आयुष मंत्रालय का नोटिफिकेशन

 

यह भी पढ़ें-

यह कुछ खास टॉपिक दिलाएंगे NEET में कामयाबी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *