12वीं के बाद यहां मौके ही मौके, जल्दी करें

देश में इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन के मौके

File Pic.

जो स्टूडेंट्स लास्ट ईयर 12वीं पास कर चुके हैं या अभी 12वीं के एग्जाम दे रहे हैं, उनके लिए देशभर में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन के भरपूर मौके बचे हुए हैं। इसके लिए अलग-अलग तिथियों पर प्रवेश परीक्षाएं होंगी। हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही कुछ परीक्षाओं के बारे में।

 

BITSAT-2018 :  इंजीनियरिंग की इस प्रवेश परीक्षा के लिए 13 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए नेशनल लेवल का एंट्रेंस होगा। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2950 रुपये और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2450 रुपये है। बिटसैट का आयोजन 12 मई 2018 से ऑनलाइन होगा।

बिटसैट का नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

बिटसैट के ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

 

CLAT 2018 :  कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया इन दिनों चल रही है। इसके लिए किसी भी विषय में 12वीं पास होना जरूरी है। क्लैट के लिए 31 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

क्लैट आवेदन और पूरी जानकारी को यहां क्लिक करें

 

IIST 2018: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक दाखिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यहां दाखिलों के लिए 222 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन की लास्ट डेट 05 जून 2018 होगी। 02 मई को इसका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। यहां जेईई एडवांस परीक्षा से दाखिले दिए जाएंगे।

आईआईएसटी प्रवेश परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

IISC 2018: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में दाखिलों के लिए आवेदन का मौका है। यहां बीटेक करने के लिए 30 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। खास बात यह है कि यहां दाखिलों को कोई अलग प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। इसके लिए आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के स्कोर के अलावा किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना का स्कोर मान्य होगा।

आईआईएससी का नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

आईआईएससी के आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

CET 2018: इंडियन मेरिटाइम यूनिवर्सिटी से बीटेक सहित विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होगा। इसकी आवेदन प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। माना जा रहा है कि सीईटी का आयोजन मई माह में किया जाएगा।

सीईटी की अपडेट्स और नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

 

COMEDK UGET 2018: बीटेक और बीआर्क के दाखिलों के लिए सीओएमईडीके यूजीईटी 2018 का आयोजन होगा। इसके लिए 19 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा 13 मई 2018 को आयोजित की जाएगी।

कॉमडैक की पूरी जानकारी व आवेदन के लिए क्लिक करें

 

CUCET 2018: देश की 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बीएससी, इंटिग्रेटेड एमएससी और दूसरे यूजी कोर्सेज के दाखिलों को सीयूसीईटी का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 13 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी होंगे। इसकी प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल और 29 अप्रैल 2018 को होगी।

Click Here For Apply In CUCET 2018

 

NCHM JEE 2018 : नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट की जेईई परीक्षा के लिए 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को देशभर में होगी।

एनसीएचएम जेईई की पूरी जानकारी, आवेदन के लिए क्लिक करें

 

AIIMS Nursing 2018 : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में बीएससी नर्सिंग ऑनर्स और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के दाखिलों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन आने वाला है। इसकी प्रवेश परीक्षा 02 जून 2018 को होगी।

एम्स नर्सिंग की जानकारी, आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

JIPMER MBBS 2018 : जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में एमबीबीएस दाखिलों के लिए नीट से अलग यह प्रवेश परीक्षा होती है। इस साल इसका आयोजन जून में किया जाएगा।

जिपमर की जानकारी, आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

JIPMER Nursing And Allied Sciences 2018 : जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में बीएससी नर्सिंग और एलाइड मेडिकल कोर्सेज के लिए जुलाई में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इसके आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले हैं।

जिपमर नर्सिंग की जानकारी व आवेदन को यहां क्लिक करें

 

AIST 2018 : फुटवेयर डिजाइन और डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में विभिन्न यूजी कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए 02 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा 27, 28 और 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

एआईएसटी का नोटिफिकेशन व ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *