CBSE NEET से अलग यहां भी डॉक्टर बनने का मौका

 JIPMER से एमबीबीएस करने के लिए जारी हुई डेट्स, जल्द आएगा नोटिफिकेशन

 

अगर आप एमबीबीएस करने के लिए नीट के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं तो इससे पहले हम आपको एक और विकल्प बता रहे हैं। जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमर) से भी एमबीबीएस करने का मौका मिलता है। यहां नीट से अलग एडमिशन प्रॉसेस होता है। इसके लिए जिपमर ने डेट्स डिक्लेयर कर दी हैं।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 7 मार्च 2018

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 13 अप्रैल 2018

ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम की डेट: 3 जून 2018

पहली काउंसिलिंग की डेट: 27 जून से 29 जून 2018

 

इन एमबीबीएस सीटों पर है मौका

  • सामान्य 50 सीटें
  • ओबीसी 28 सीटें
  • एससी 16 सीटें
  • एसटी 11 सीटें
  • पुडुचेरी 40 सीटें
  • एनआरआई 05 सीटें
  • कुल 150 सीटें

 

यह होगा एग्‍जाम पैटर्न

केवल अंग्रेजी में पेपर होगा।

200 मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चन पूछे जाएंगे।

एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा।

एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा।

एग्जाम में फिजिक्स के 60, कैमिस्ट्री के 60, बायोलॉजी के 60, लॉजिक एंड क्वांटिटेटिव रीजनिंग के 10 और इंगलिश एंड कांप्रिहेंसन के 10 सवाल पूछे जाएंगे।

jipmer 2018

यहां होगा एंट्रेंस

नॉर्थ जोन – अंबाला, देहरादून, दिल्ली एनसीआर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, लखनऊ, मेरठ, मथुरा, मोहाली और रांची।

साउथ जोन – बंगुलुरू, चेन्नई, कोचीन, हैदराबाद, कुरनूल, मंगलौर, मैसूर, नागरकॉइल, नमक्कल, पुडुचेरी, राजमुंद्री, सालेम, तिरुनेलवली, त्रिची, थूटूकुंडी, त्रिवेंद्रम, त्रिसर, कोटायम, विजयवाड़ा, विशाखापटनम और विजिनियाग्राम।

ईस्ट जोन – असनसोल, भुवनेश्वर, कटक, डिबूगढ़, गुवाहाटी, हावड़ा, हुगली, जमशेदपुर, कल्याणी, कोलकाता।

वेस्ट जोन – भोपाल, गांधी नगर, बांबे और नागपुर।

 

यह है एग्जाम का सिलेबस-

Chemistry : Solid State, Coordination Compounds, Solutions, Haloalkanes and Haloarenes, Electro-chemistry, Alcohols, Phenols and Ethers, Chemical Kinetics, aldehyde, Ketone and Carboxylic Acids, Surface Chemistry, Organic Compounds containing Nitrogen, Isolation of Elements, Biomolecules, p-Block Elements, Polymers, d- and f-Block Elements, Chemistry in Everyday Life.

Physics : Electrostatics, Current Electricity, Magnetic effect of current & Magnetism, Electromagnetic Induction & Alternating Current, Electromagnetic Waves, Optics, Dual Nature of Matter, Atoms & Nuclei, Electronic Devices, Communication Systems.

Biology : Diversity of Living Organisms, Cell Structure and Function, Ecology and Environment, Human Physiology, Genetics and Evolution, Plant Physiology, Structural Organization in Animals and Plants, Biology and Human Welfare, Biotechnology.

English :

Section A : Reading Unseen Passages and Note-making.

Section B : Writing Skills.

Section C : Literature and Long Reading Text.

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

जिपमर की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *