12वीं पास के लिए उत्तराखंड में समीक्षा अधिकारी बनने का मौका

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) में 05 अप्रैल 2017 तक कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन

File Pic.

अगर आप 12वीं पास हैं और उत्तराखंड में सहायक समीक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं तो उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने संविदा के आधार पर पांच पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन सभी पदों पर केवल ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

ऐसे होगा चयन

आवेदक को चयन के लिए इंटरव्यू का सामना करना होगा। इंटरव्यू से सीधे भर्ती का मौका मिलेगा। इंटरव्यू 20 अप्रैल 2017 को होंगे।

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक को 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी में टाईपिंग की जानकारी भी जरूरी है। आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक न हो।

 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के लिंक पर क्लिक करें। एक फॉर्म आएगा, जिसे डाउनलोड करें। यह फॉर्म भरकर जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार, 249404 पर भेज दें।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

 

जॉब की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *