आयुष की पीजी सीटों पर अब कॉमन प्रवेश परीक्षा

आयुष मंत्रालय जल्द जारी करेगा परीक्षा का नोटिफिकेशन, 21 मई को हो सकती है परीक्षा

आयुर्वेद व होम्योपैथिक में बैचलर कोर्स करने के बाद पीजी कोर्स के लिए इस साल से कॉमन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का नाम नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट एंटेंस टेस्ट आयुष एनपीजीनेट 2017 होगा। परीक्षा का जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। खास बात यह है कि न केवल देशभर के सरकारी आयुवेर्दिक व होम्योपैथिक कॉलेज बल्कि निजी कॉलेजों में भी पीजी की सीटों पर एडमिशन के लिए एकमात्र यही प्रवेश परीक्षा होगी। अभी तक निजी कॉलेज अपने स्तर पर अलग से प्रवेश परीक्षा कराते थे। एमबीबीएस और यूजी के अन्य मेडिकल, आयुर्वेदिक दाखिलों के लिए कॉमन प्रवेश परीक्षा होने के बाद आयुष मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।

 

21 मई को होगी परीक्षा

आयुष मंत्रालय कीओर से अप्रैल में ही जल्द इस प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए 21 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन किये जाएंगे। इसके बाद 21 मई 2017 को देशभर में एक साथ इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

 

इन पीजी कोर्स में मिलेगा एडमिशन

M.D (Master in Ayurvedic Dhanvanthari)
M.S (Master in Ayurveda Vachaspati)

MD/MS in (Kayachikitsa, Panchakarma, Stri Roga Evam Prasutitantra, Shalya Samanya, Shalya Jshar Evum Anushastra Karma, Shalakya, Kaumarbhritya, Manovigyam Evam Manas Roga, Roga Nodan & Vikriti Vigyan, Agad Tantra Evum Vyavahara Ayurveda, Dravyaguna, Rasashastra, Bhaishajya Kalpana, Swasthavritta, Swasthavritta, Ayurveda Samhita, Ayurveda Siddhanta, Kriya Sharir, Sangyaharan & Chhaya Evem Vikiran Vigyan).

 

यहां होंगे ऑनलाइन आवेदनwww.ayush.gov.in

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *