पढि़ए – JEE Main ऑफलाइन में कितने मार्क्स पर मिल सकती है IIT की सीट,  जेईई मेंस का पूरा विश्लेषण

अभी 08 और 09 अप्रैल 2017 को जेईई मेंस का ऑनलाइन मुकाबला बाकी

आईआईटी, एनआईटी, सीएफआईटी सहित देश के तमाम इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जेईई मेंस ऑफलाइन पूरा हो चुका हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लास्ट ईयर की तरह ही इस साल भी पेपर काफी ईजी रहा है। अभी, 08 और 09 अप्रैल 2017 को जेईई मेंस का ऑनलाइन मुकाबला बाकी है। हालांकि जेईई मेंस ऑफलाइन के हिसाब से इस साल 95 से 105 मार्क्स ले आने वाले को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में क्वालिफाई होने का मौका मिल सकता है।

 

जेईई मेंस ऑफलाइन

फिजिक्स

  • 11वीं के सिलेबस से – 46.67 % सवाल
  • 12वीं के सिलेबस से – 53.33 % सवाल
  • डिफिकल्ट – 16.67 %
  • मीडियम – 43.33 %
  • ईजी – 40 %

 

कैमिस्ट्री

  • 11वीं के सिलेबस से – 48 %
  • 12वीं के सिलेबस से – 52 %
  • डिफिकल्ट – 10 %
  • मीडियम – 20 %
  • ईजी – 30 %

 

मैथ्स

  • 11वीं के सिलेबस से – 53.33 %
  • 12वीं के सिलेबस से – 46.67 %
  • डिफिकल्ट – 6.67 %
  • मीडियम – 50 %
  • ईजी – 43.33 %

 

ऐसा था पेपर

कुल 360 मार्क्स के एग्जाम में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के 30-30 सवाल आए। सभी सवाल 4-4 मार्क्स के थे। कैंडिडेट्स के मुताबिक कैमिस्ट्री सबसे आसान रहा। वहीं, फिजिक्स के सवाल कुछ उलझाऊ थे। लेकिन मैथ्स सबसे ज्यादा मुश्किल रहा। रैंक बेहतर लाने के लिए तीनों सेक्शन में बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी नहीं है, लेकिन फिजिक्स के कुछ सवालों का कंफ्यूजन और मैथ्स के मुश्किल सवाल टेंशन का कारण बन रहे हैं।

 

इतने मार्क्स पर मिल सकता है जेईई एडवांस का मौका

  • जनरल – 100 – 105
  • ओबीसी – 75 – 85
  • एससी – 60 – 70
  • एसटी – 52 – 60

 

इस बार 2.20 लाख को एडवांस का मौका

जेईई मेंस से चयनित होने वाले टॉप के 2.20 लाख कैंडिडेट्स को आईआईटी दाखिले की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा। एडवांस की तैयारी तेज हो चुकी है। 27 अप्रैल को जेईई मेंस का रिजल्ट आने के साथ ही एडवांस की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लास्ट ईयर केवल 2 लाख कैंडिडेट्स को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में एंटी दी गई थी।

 

जेईई एडवांस की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *