क्या आपको भी बनना है इनके जैसा अभिनेता, तो है मौका

शाहरूख, नसीरुद्दीन, ओमपुरी जैसा एक्टर बनना है तो करें आवेदन

KK

अगर आपके भीतर एक्टिंग की प्रतिभा है। छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर छा जाने को बेताब हैं। एक्टिंग के दम पर अपना नाम कमाना चाहते हैं। अदाकारी को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ने तीन वर्षीय एक्टिंग के डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। आप भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें चयन परीक्षा और ऑडिशन से किया जाएगा। आवेदन 22 अप्रैल 2017 तक किया जा सकता है।

 

यह योग्यता जरूरी

  • आवेदक की आयु एक जुलाई 2017 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी और एसटी कैंडिडेट्स को आयु में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
  • कम से कम 06 नाटकों में भाग लेने का अनुभव होना चाहिए।
  • हिंदी और अंग्रेजी का व्यवहारिक ज्ञान होना चाहिए।
  • अगर हो सके तो तीन रंगमंच के एक्सपर्ट की संस्तुति और हो सके तो अपने अभिनय का डॉक्यूमेंटी प्रूफ।

 

किस शहर में कब होगी प्री परीक्षा

  • गुवाहाटी – 01 मई 2017
  • कोलकाता – 03 व 04 मई 2017
  • भुवनेश्वर – 06 मई 2017
  • चेन्नई – 08 मई 2017
  • बैंगलोर – 10 मई 2017
  • भोपाल – 12 मई 2017
  • मुम्बई – 14, 15 व 16 मई 2017
  • लखनऊ – 18 मई 2017
  • चंडीगढ़ – 20 मई 2017
  • दिल्ली – 21-24 मई 2017

 

स्कॉलरशिप भी मिलेगी

एनएसडी के लिए चुने जाने वाले कैंडिडेट्स को प्रति माह 8,000 रुपये की स्कॉलरशिप भी सरकार की ओर से दी जाएगी। इससे वह अपनी पूरी पढ़ाई का खर्च चला सकते हैं।

 

ऐसे करें आवेदन-

पहला तरीका – एनएसडी की वेबसाइट www.onlineadmission.nsd.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। यहां आवेदन का शुल्क 50 रुपये होगा। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 22 अप्रैल 2017 है।

दूसरा तरीका – एनएसडी की वेबसाइट www.nsd.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें। इसे भरकर इसके साथ 150 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट लगाएं। यह डीडी निदेशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के नाम देय हो।

तीसरा तरीका – 22 अप्रैल 2017  तक एनएसडी के पुस्तक विक्रय केंद्र से 150 रुपये में आवेदन पत्र खरीदा जा सकता है।

चौथा तरीका – आवेदन पत्र हिंदी या अंग्रेजी में मंगाने के लिए डीन, शैक्षणिक प्रभाग, राष्टीय नाट्य विद्यालय, बहावलपुर हाउस, भगवानदास रोड, नई दिल्ली के नाम 225 रुपये का क्रास्ड डिमांड ड्राफ्ट भेजें। आपके पते पर आवेदन पत्र पहंुच जाएगा।

 

एनएसडी के कोर्स की और जानकारी के लिए क्लिक करें

 

क्या है NSD

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(NSD) विश्व के अग्रणी नाट्य प्रशिक्षण संस्थाओं में से एक और भारत में अपनी तरह का एक मात्र संस्थान है। इसकी स्थापना संगीत नाटक द्वारा उसकी एक इकाई के रूप में वर्ष 1959 में की गई। वर्ष 1975 यह एक स्वतंत्र संस्था बनी व इसका पंजीकरण वर्ष 1860 के सोसायटी पंजीकरण धारा XXI के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था के रूप में किया गया। यह संस्था संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित्त पोषित है। विद्यालय में दिया जाने वाला प्रशिक्षण गहन, संपूर्ण एवं व्यापक होता है जिसमें सुनियोजित पाठ्यक्रम होता है जो कि रंगमंच के हर पहलू को समाहित करता है और जिसमें सिद्धांत व्यवहार से संबंधित होते हैं। प्रशिक्षण के एक अंश के रूप में छात्रों को नाटक तैयार करने होते हैं जिनको कि बाद में जन समूह के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। उनके पाठ्यक्रम में उन महान रंगकर्मियों के कार्यों को दर्शाया जाता है जिन्होंने समकालीन रंगमंच के विभिन्न पहलुओं को साकार रूप देने में सहयोग किया। संस्कृत नाटक, आधुनिक भारतीय नाटक, पारंपरिक भारतीय रंगमंच रूपों, एशियन नाटक ‘और पाश्चाात्य नाट्य प्रोटोकॉल के सुनियोजित अध्यंयन और व्यावहारिक प्रस्तुतिकरण अनुभव छात्रों को रंगमंच कला की एक सशक्त पृष्ठभूमि व बृहत दृष्टिकोण प्रदान करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *