एलएलबी पास के लिए जज बनने का मौका

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के लिए निकली वैकेंसी

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में जज बनने के लिए एलएलबी पास युवाओं को आवेदन का मौका है। आवेदक को स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा। परीक्षा के लिए एलएलबी पास युवा आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जवाब केवल अंग्रेजी में ही देने होंगे। 31 मार्च 2017 की शाम 5 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं।

यह है पदों का विवरण
जनरल – 11
बीसी – 04
एससी – 03
एसटी – 01

यह योग्यता जरूरी
-आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी पास होना जरूरी।
-आंध्र प्रदेश ज्यूशियल सर्विस रूल्स 2007 के तहत क्वालिफाई होना चाहिए।
-आवेदक की आयु 01 फरवरी 2017 करे 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

यह है एग्जाम का पैटर्न
सबसे पहले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। इसके क्वालिफाई करने वालों को 80 मार्क्स की लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बद 20 मार्क्स का इंटरव्यू होगा। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। एग्जाम में लॉ से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जनरल के 40 परसेंट, बीसी के 35 परसेंट और एससी, एसटी के 30 परसेंट मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स ही क्वालिफाई की कैटेगरी में आएंगे।

यह है सिलेबस
कंप्राइजिंग ऑफ इंडियन कांटेक्ट एक्ट, हिंदू मैरिज एक्ट, हिंदू सक्शन एक्ट, स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट, लिमिटेशन एक्ट, टांसफर एंड प्रॉपर्टी एक्ट, इंडियन पैनल कोड, नेगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट, प्रोटेक्शन ऑफ वूमैन फ्रॉम डोमेस्टिक एक्ट, रजिस्टेशन एक्ट, इंडियन स्टांप एक्ट, एपी लैंड इनक्रॉचमेंट एक्ट, एपी बिल्डिंग कंटोल एक्ट, कंप्राइजिंग ऑफ ऑफ सिविल प्रॉसिजर कोड, क्रिमिनल प्रॉसिजर कोड, एविडेंस एक्ट, सिविल रूल्स ऑफ प्रैक्टिस एंड क्रिमिनल रूल्स ऑफ प्रैक्टिस।

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें। इसके बाद दिए गए फॉर्मेट को डाउनलोड करें और उसे पूरा भरें। सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स 300 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स 100 रुपये का डिमांड डाफ्ट लगाकर भेज दें। यह डीडी रजिस्टार रिक्रूटमेंट, हाई कोर्ट ऑफ ज्यूडिकेचर के नाम से हैदराबाद के नाम देय हो।

यह है वेबसाइट – www.hc.tap.nic.in

यहां से डाउनलोड करें आवेदन पत्र

जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *