इन यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में भूलकर भी न लें एडमिशन

UGC और AICTE के मुताबिक देश में 23 यूनिवर्सिटी, 279 कॉलेज फर्जी

 

अगर आप 12वीं के बाद एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। देश में इस वक्त 23 यूनिवर्सिटी और 279 कॉलेज ऐसे हैं जो कि पूरी तरह से फर्जी हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने सभी स्टेट को इन फर्जी संस्‍थानों की सूची भेजी है।

 

दाखिला लिया तो बर्बाद हो जाएगा कैरियर

इन फर्जी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में अगर गलती से भी आपने एडमिशन ले लिया तो आपका पूरा कैरियर बर्बाद हो सकता है। यूजीसी और एआईसीटीई ने इसके प्रति सभी को पहले ही चौकन्ना कर दिया है। ऐसे संस्‍थानों के खिलाफ अब पुलिस की कार्रवाई शुरू होने जा रही है।फर्जी संस्‍थानो की लिस्ट में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उड़ीसा, केरल, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार के संस्‍थान शामिल हैं।

 

उत्तर प्रदेश

  • महिला ग्राम यूनिवर्सिटी, प्रयाग
  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्राकांप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
  • नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी मथुरा
  • महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन यूनिवर्सिटी, प्रतापगढ़
  • इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, नोएडा
  • गुरुकुल यूनिवर्सिटी, मथुरा

 

दिल्ली

  • वाराणसेय संस्कृत यूनिवर्सिटी, जगपुरी
  • कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी, दरियागंज
  • यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
  • एडीआर सेंट्रिक ज्यूरीडिकल यूनिवर्सिटी
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी
  • विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फार सेल्फ इंप्लाइमेंट

 

ऐसे जान लें कॉलेज/यूनिवर्सिटी की हकीकत

सबसे पहले यूजीसी की वेबसाइट www.ugc.ac.in पर जाएं। यहां नो योर कॉलेज(www.knowyourcollege-gov.in) का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद यहां अपना स्टेट, सिटी जैसी जानकारियां दें। यहां सभी कॉलेजों के नाम और उनका पूरा ब्यौरा आ जाएगा। जो फर्जी संस्‍थान हैं, उनका ब्यौरा यहां नहीं मिलेगा। इसलिए किसी भी कॉलेज में दाखिले से पहले यहां अच्छी तरह संस्‍थान की जांच कर लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *