विकास नेगी को नियुक्त किया गया भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) उत्तराखण्ड का प्रदेश अध्यक्ष
विगत कई वर्षों से संघर्षरत सैनिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले विकास नेगी को एनएसयूआई ने प्रदेश नियुक्त किया है। उत्तराखंड में पौड़ी जिले बीरोंखाल ब्लॉक के बड़ाडंडा के हाल निवास देहरादून सामान्य परिवार के बेटे विकास नेगी को कांग्रेस ने उनकी मेहनत का ईनाम दिया है। दिल्ली से जारी के सी वेणुगोपाल के द्वारा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद पर विकास नेगी को नियुक्त किया है। जिसके बाद से उत्तराखंड में छात्रों में एक नई ऊर्जा उत्पन्न हुई है।
विकास नेगी के बारे में बताए तो वह 2012 में डीएवी में एनएसयूआई से जुड़े। 2013 में डीएवी में कॉलेज इकाई अध्यक्ष रहा। 2015 में जिला अध्यक्ष का चुनाव लड़ा। 2017 में डीएवी से एनएसयूआई के अधिकीर्त प्रत्याशी के तौर पे अध्यक्ष का चुनाव लड़ा जिसमे मात्र 32 वोटों से हर का सामना करना पड़ा था।2018 में प्रदेश महासचिव एनएसयूआई उत्तराखंड बने 2020 में एनएसयूआई में सक्रियता को देखते हुए नीरज कुंदन जी द्वारा अपनी टीम में राष्ट्रीय संयोजक बना लिया इतने लंबे छात्र संघ के अनुभव को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है।
इस अवसर में विकास नेगी ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह संगठन की विचारधारा को नए छात्रों युवाओ के बीच लेजाकर कांग्रेस के प्रति छात्रों को जोड़ने के लिए कड़ी महनत करंगे।