Bharsar University Entrance Exam Result : वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड़ औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार की प्रवेश परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित
विश्वविद्यालय की स्नातक, परास्नातक तथा पी0एचडी0 पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए 14.08.2022 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पांच परीक्षा केन्द्रों भरसार, रानीचौरी, देहरादून, हल्द्वानी व श्रीनगर में प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई थी। परीक्षा में प्रदेश व देश के अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया था। स्नातक के तीन (औद्यानिकी, वानिकी व कृषि), परास्नातक के 12 पाठ्यक्रमों तथा पी0एचडी0 के 06 पाठ्यक्रमों के लिए, यह परीक्षा आयोजित की गयी थी।
परीक्षा परिणाम की घोषणा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ए0के0कर्नाटक एवं निदेशक प्रसार/मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रो0 सी0 तिवारी की उपस्थिति में की गयी। प्रवेष परीक्षा समन्वयक एवं अधिष्ठाता, वानिकी महाविद्यालय, रानीचौरी प्रो0 वी0 पी0 खण्डूड़ी ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आकाश पंवार (73.5% अंक ) प्रथम, समिष्ठा बिष्ट (67.5% अंक ) द्वितीय एवं समयुक्ति गुरूंग (66% अंक ) तृतीय स्थान पर रहे, परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के हेतु अमन गुलेरिया (72 % अंक ) प्रथम एवं अमन रावत (68.5 % अंक ) द्वितीय स्थान पर रहे वहीं पी0एचडी0 में प्रवेश हेतु शुभम कण्डवाल (76 % अंक ) प्रथम स्थान पर रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ए0 के0 कर्नाटक ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग ऑनलाइन के माध्यम से सम्पादित कराई जायेगी, जिसकी तिथि की घोषणा एवं अन्य जानकारी वेबसाईट के माध्यम से अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी।
Read Also : 2025 तक दोगुनी जीडीपी का लक्ष्य, निर्यात को प्रोत्साहन : सीएम
Read Also : इग्नू में दाखिलों की डेट बढ़ी, जल्दी करें
Read Also : उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में हुए ये 15 फैसले, पूरी जानकारी यहां पढ़ें