Uttarakhand Schivalya Rakshak Bharti : 21 मई को एग्जाम, 13 जून को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फिजिकल
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने महज 25 दिन के भीतर सचिवालय रक्षक भर्ती पूरी कर दी है। आयोग ने इसका अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। 33 कैंडिडेट्स का चयन कर सूची विभाग को भेज दी।
आयोग ने सचिवालय रक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन 21 मई 2023 को किया गया था, जिसका परिणाम 05 दिन के भीतर 26 मई 2023 को जारी कर दिया गया है। इसके बाद आयोग ने 13 व 14 जून 2023 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट कराया। इस आधार पर अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया।
परीक्षा में जनरल की कटऑफ 85, ओबीसी की कटऑफ 85.25, एससी की 80, एसटी की 86.5 और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 88.75 अंक रही है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि सभी परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता व शुचिता के साथ आयोजन को लेकर आयोग प्रतिबद्ध है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षाएं कराई जा रही हैं। आयोग की।वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।