उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा के आवेदन 15 फरवरी से

10वीं, 12वीं के बाद पॉलिटे​क्निक की पढ़ाई का मौका

उत्तराखंड के सरकारी व प्राइवेट पॉलिटे​क्निक संस्थानों(Uttarakhand polytechnic admission) में 10वीं, 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स में दा​खिले की प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। अगर आप भी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो इस प्रवेश परीक्षा(ubter jeep 2023) के लिए 15 फरवरी से 30 अप्रैल के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड प्रावि​धिक ​शिक्षा परिषद(UBTER) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुता​बिक, न केवल ऑनलाइन ब​ल्कि 20  फरवरी से 15 अप्रैल से ऑफलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। अगर किसी स्टूडेंट को कोई परेशानी हो तो वह प्रावि​धिक ​शिक्षा परिषद से संपर्क कर सकता है।

 

यह है प्राथमिक नोटिफिकेशन

Uttarakhand polytechnic admission, ubter, jeep 2023, ubterjeep2023, uttarakhand jeep2023 exam, uttarakhand polytechnic diploma exam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *