Uttarakhand PCS Main Exam Dates : कैंडिडेट्स की मांग पर आयोग ने बदली डेट्स
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा- 2021(uttarakhand pcs main exam) स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 20 अगस्त, 2022 से 23 अगस्त, 2022 के बीच होनी थी।
आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, मुख्य परीक्षा की तिथियों को स्थगित करने विषयक कतिपय अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर सम्यक विचारोपरान्त आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के हित एवं उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 434 / 2022 में पारित आदेश दिनांक 02.08.2022 के आलोक में अभ्यर्थियों के प्रकरणों के निस्तारण में लगने वाले आवश्यक समय के दृष्टिगत मुख्य परीक्षा हेतु निर्धारित उक्तांकित तिथियों को स्थगित करते हुए प्रश्नगत परीक्षा दिनांक 14 से 17 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित की जायेगी।
आयोग की वेबसाइट से मुख्य परीक्षा की संशोधित तिथियों के सापेक्ष प्रवेश पत्र डाउनलोड करने सम्बन्धी सूचना पृथक से आयोग की वेबसाइट एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित की जायेगी।