Uttarakhand Police Bharti Update : UKSSSC ने बधाई पुलिस भर्तियों के आवेदन की लास्ट डेट
उत्तराखंड पुलिस से जुड़ी दो बड़ी भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने इनके आवेदन की डेट बढ़ाई है। वहीँ, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी सहायक भू-वैज्ञानिक भर्ती की मुख्य परीक्षा की डेट जारी कर दी है।
इन दिनों में पुलिस की दो भर्तियों के आवेदन चल रहे हैं। इसमें पुलिस आरक्षी, पीएसी, फायरमैन के 1521 पदों और दूसरी भर्ती उप निरीक्षक पुलिस, गुल्मनायक और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 221 पदों पर भर्ती शामिल है। आरक्षी पुलिस, पीएसी, फायरमैन भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी थी जबकि पुलिस, गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी थी। उन्होंने बताया कि अब इन दोनों ही भर्तियों के लिए 22 फरवरी से 03 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसलिए दी गई राहत
इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि विधानसभा चुनाव में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी होने की वजह से विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे मूल निवास, जाति, ईडब्ल्यूएस आदि समय से नहीं बन पाए हैं। उम्मीदवारों की परेशानी को देखते हुए तिथियां बढ़ाई गई हैं।
एलटी भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नौ मार्च से
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में एलटी पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल आठ अगस्त को लिखित परीक्षा कराई थी। 31 दिसंबर को इसका रिजल्ट जारी किया था। इस रिजल्ट के तहत एलटी अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषयों के चयरित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नौ मार्च से 23 मार्च के बीच की तिथि तय की गई है। कला और हिंदी विषयों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फिलहाल मामला हाईकोर्ट में मामला लंबित होने की वजह से नहीं होगा।
जूनियर इंजीनियर के लिए सत्यापन तीन व चार मार्च को
आयोग की ओर से पिटकुल में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती को 10 जनवरी 2021 को परीक्षा हुई थी। इन पदों पर एक हिस्से की चयन सिफारिश भेजी जा चुकी है। बाकी के लिए तीन व चार मार्च को आयोग के दफ्तर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
सहायक भू वैज्ञानिक भर्ती की लिखित परीक्षा की डेट जारी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ‘सहायक भू-वैज्ञानिक (वैज्ञानिक शाखा) परीक्षा-2021’ के लिए अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को समस्त संगत अभिलेखों सहित जमा करने हेतु निर्देशित किया था। इन डॉक्यूमेंट की जांच के बाद आयोग ने रिजेक्ट हुए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सहायक भू- वैज्ञानिक भर्ती की मुख्य (लिखित) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) दिनांक 14 मार्च, 2022 (सोमवार) को हरिद्वार नगर में आयोजित की जायेगी। प्रवेश पत्र दिनांक 25 फरवरी, 2022 (शुक्रवार) से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
Read Also : एसजीआरआर विवि के तीन छात्रों ने किया नाम रोशन
Read Also : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में एक और मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, 150 एमबीबीएस सीटों पर होंगे दाखिले
Read Also : जरूरी खबर : मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टी की लिस्ट
Read Also : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी की रिसर्च सेकेट्री के ईआरपी मॉडल को भारत सरकार की स्वीकृति
Read Also : उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को लेकर आया नया आदेश, यहां पढ़ें
Read Also : उत्तराखंड में अब तक 65.1% मतदान, हरिद्वार टॉप पर, इतनी ईवीएम खराब होने पर बदली
Read Also : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से, देखें पूरी डेटशीट
Read Also : Uttarakhand में इस भर्ती का रिजल्ट जारी, 05 सवाल निकले गलत, मिले बोनस अंक
Read Also : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी डीन के इस रिसर्च को मिला पेटेंट, पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप
Read Also : उत्तराखंड चुनाव में करोड़पतियों की भरमार, पढ़िए-उत्तराखंड के टॉप-10 अमीर और गरीब कैंडिडेट्स के नाम
Read Also : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारक, पढ़िए -कौन नेता करेगा प्रचार
Read Also : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का कैलेंडर जारी, देखिये कौन सा एग्जाम कब होगा