अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) ने जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन न कराने वाले अभ्यर्थियों की सूची
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा(Graduation Level Exam) पास करने के बावजूद 41 अभ्यर्थी दौड़ से बाहर हो गए हैं। आयोग ने इन सभी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(Documents Verification) न कराने के आधार पर भर्ती से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
आयोग के सचिव सुरेंद्र रावत की ओर से वेबसाइट पर एक सूची जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा पास करने के बाद ये ऐसे कैंडिडेट्स हैं जो कि अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराने नहीं आए। उन्हें सात दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया लेकिन बावजूद इसके वह नहीं आए। नियमानुसार इन्हें भर्ती से बाहर कर दिया गया है।
भर्तियों की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें