Uttarakhand IPS Officers Transfer Order
सरकार में हरिद्वार देहरादून के एसएसपी समेत 8 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। बुधवार की देर रात इसके आदेश जारी हो गए।
आईपीएस अफसर अजय सिंह को सरकार ने देहरादून के पुलिस कप्तान की नई जिम्मेदारी सौंपी है जबकि आईपीएस परमेन्द्र डोभाल को हरिद्वार का एसएसपी बनाया गया है।
आईपीएस नीलेश आनंद भरणे को आईजी कुमायूं से आईजी पी एंड एम, डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी अभिसूचना से डीआईजी कुमायूं, देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को डीआईजी अभिसूचना, प्रह्लाद नारायण मीणा को एसपी विजिलेंस से एसएसपी नैनीताल, अजय सिंह को एसएसपी हरिद्वार से एसएसपी देहरादून, पंकज भट्ट को एसएसपी नैनीताल से सेनानायक, 46वीं वाहिनी, पीएसी रुद्रपुर, परमेन्द्र डोभाल को एसपी चमोली से एसएसपी हरिद्वार, रेखा यादव को एसपी ट्रैफिक हरिद्वार से एसपी चमोली के पद पर ट्रांसफर किया गया है। तबादला आदेश अपर सचिव गृह अतर सिंह ने जारी किए।
तबादलों का आदेश