UKSSSC ने तीन रद्द हुई भर्तियों का कैलेंडर किया जारी, यहां देखें

UKSSSC Exam Calendar 2023 : पेपर लीक होने के करीब 10 माह बाद फिर परीक्षाओं की तैयारी में जुटा आयोग

Uksssc

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने पेपर लीक की वजह से रद्द हुई तीन भर्तियों को दोबारा कराने के लिए एग्जाम कैलेंडर भी जारी कर दिया है।

ये है एग्जाम कैलेंडर
सचिवालय सुरक्षा रक्षक भर्ती – 21 मई 2023
वन दरोगा भर्ती – 11 जून 2023
स्नातक स्तरीय परीक्षा- 09 जुलाई 2023

रद्द भर्तियों में पुराने अभ्यर्थियों को ही मौका
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि जो तीन भर्तियां रद्द की गई थी, उन्हें दोबारा कराने को कैलेंडर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह भर्तियां पुराने पदों और पुराने अभ्यर्थियों के लिए ही होंगी। इनमें न तो नए अभ्यर्थी होंगे और न ही नए पद। बताया कि परीक्षा तिथि से सात दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। किसी को भी डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

मत्स्य निरीक्षक भर्ती का परिणाम जारी
आयोग ने मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने यह भर्ती परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित कराई थी। कुल 28 पदों के लिए 71 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि इसके सापेक्ष 35 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इन सभी के दस्तावेज का सत्यापन 26 अप्रैल को होगा। सत्यापन के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को सभी प्रमाण पत्रों, स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियों के अलावा छह पासपोर्ट साइज तस्वीरों के साथ सुबह 9:30 बजे आयोग कार्यालय पहुंचना होगा। सत्यापन के दौरान किसी को भी मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *