Uttarakhand Police Aarakshi Doorsanchar Bharti 2022 : कई भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद लटका था परिणाम
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(uksssc) ने मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके तहत 492 अभ्यर्थियों को आयोग ने चुना है, जिनकी शारीरिक माप जोख परीक्षा होगी।
आयोग के मुताबिक, 31 जुलाई 2022 को परीक्षा के बाद 08 अगस्त को आंसर की जारी की गई थी। इस पर उन्होंने आपत्तियां मांगी थीं, जिनका विषय विशेषज्ञों ने निस्तारण किया। इसके बाद संशोधित आंसर की जारी की गई थी। इसके साथ ही आयोग ने विज्ञापित कुल पदों के सापेक्ष दो गुने कैंडिडेट्स का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यह एक प्रोविजनल रिजल्ट है।
चुने हुए अभ्यर्थियों को अब शारीरिक मापजोख परीक्षा देनी होगी। इसके लिए आयोग जल्द ही तिथि, स्थान और समय की सूचना अपनी वेबसाइट के माध्यम से जारी करेगा। आपको बता दें कि पेपर लीक प्रकरण के बीच इस परीक्षा पर भी पूर्व में संदेह था। आयोग ने इसकी जांच कराई थी। इसके बाद यह परीक्षा सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की थी। अब शारीरिक मापजोख के बाद आयोग अंतिम चयन सूची जारी करेगा।
100 में से 37 अंक पाने वाले भी पास
आयोग ने प्रोविजनल रिजल्ट के साथ ही चुने गए कैंडिडेट्स के श्रेणीवार अंक भी जारी किए हैं। 100 अंकों की इस परीक्षा में जनरल कैटेगरी में उच्च अंक 92.50 हैं तो कटऑफ 45 अंक की है। ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए भी कटऑफ 45 अंक है। ओबीसी के लिए कटऑफ 48 अंक है। एससी उत्तराखंड महिला श्रेणी में कटऑफ 37.75 अंक रही है। एसटी अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 40.25 अंक है। इस तरह इस भर्ती परीक्षा में 100 में से 37.75 अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी क्वालिफाई हो गए हैं।
उत्तराखंड पुलिस आरक्षी दूरसंचार का रिजल्ट देखने को यहां क्लिक करें